नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी जिले के मौजपुर इलाके में सोमवार को भी हालात पूरी तरह से बेकाबू रहे. हालात ये हैं कि जहां मौजपुर चौक लालबत्ती और विजय पार्क बत्ती पर हिंदूवादी संगठनों के लोग जाफराबाद महिलाओं के धरने के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं.
रुक-रुक कर दोनों पक्षों के बीच पत्थरबाजी चल रही है. वहीं पुलिस को हालात काबू में करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े. पुलिस के आला अधिकारी खुद डीसीपी मौके पर पुलिस बल के साथ मोर्चा संभाले हुए हैं.
एक तरफ जाफराबाद मेट्रो स्टेशन के नीचे महिलाओं का धरना चल रहा है. वहीं मौजपुर चौक पर हिंदू संगठनों के लोग महिलाओं के साथ धरने पर बैठे हुए हैं. इतना ही नहीं इस चौक के साथ ही विजय पार्क चौक पर भी कुछ लोग धरने पर बैठे हुए हैं.
दोनों पक्ष कर रहे पत्थरबाजी
धरना दे रहे लोगों का साफ कहना है कि उनका यह धरना तब तक चलता रहेगा जब तक जाफराबाद में चल रहे धरने को हटाया नहीं जाता. मौजपुर चौक से आगे विजय मोहल्ला वाली बत्ती पर लोगों की भीड़ इकट्ठा है.
वहीं बैरिकेड के दूसरी तरफ से दूसरे पक्ष के लोग हंगामा कर रहे हैं. इस प्वॉइंट पर दोनों पक्षों की तरफ से रुक-रुक कर पत्थरबाजी कर रहे हैं. हंगामा करते लोगों की भीड़ को नियंत्रण में करने के लिए पुलिस लगातार टियर गैस का इस्तेमाल कर रही है.