नई दिल्ली : उत्तरी बाहरी दिल्ली के बवाना (bawana murder case) में युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. दो हमलावरों ने गोली मारकर युवक की हत्या की वारदात को अंजाम दिया. मृतक की पहचान चिराग के रूप में हुई है. पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचकर जांच और पूछताछ में जुटी हुई है.
बवाना पुलिस (bawana police update news) ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. वहीं घटना स्थल पर पहुंची क्राइम और स्पेशल स्टाफ की टीम हत्यारों का सुराग लगाने के लिए इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है.
जिले के डीसीपी बृजेंदर यादब के मुताबिक, हत्या के मामले में किसी तरह की गैंगवार की आशंका से इंकार करते हुए व्यक्तिगत रंजिश और दुश्मनी का मामला बताया है. पुलिस ने जल्द अपराधियों को गिरफ्तार करने का दावा कर रही है. सूत्रों के मुताबिक मृतक युवक चिराग पर 2019 में पुलिसकर्मी के बेटे की हत्या का आरोप भी है. फिलहाल पुलिस लगातार आरोपियों की तलाश में पूछताछ कर रही है.
ये भी पढ़ें : उत्तरी दिल्ली में तीन करोड़ की हेरोइन के साथ दो गिरफ्तार