ETV Bharat / city

दिल्ली में ब्लूटूथ स्पीकर बजाने को लेकर युवक की हत्या

author img

By

Published : Feb 7, 2022, 10:33 PM IST

दिल्ली के गोविंदपुरी थाना क्षेत्र इलाके में बीती रात ब्लूटूथ बजाने को लेकर हुए झगड़े में एक युवक की चाकू गोदकर कर हत्या कर दी गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. जांच की जा रही है.

पुलिस जांच में जुटी
पुलिस जांच में जुटी

नई दिल्ली: राजधानी के गोविंदपुरी थाना क्षेत्र इलाके में बीती रात ब्लूटूथ बजाने को लेकर हुए झगड़े में एक युवक की चाकू से हत्या कर दी. युवक की पहचान 28 वर्षीय बृजेश के रूप में हुई है. वहीं इस पूरे मामले में मृतक युवक के दो अन्य दोस्त भी घायल हुए हैं. पुलिस ने हत्या सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर जांच में जुट गई हैं.


जानकारी के अनुसार, शुभम, जोशिम और बृजेश नवजीवन कैंप में ब्लूटूथ से सॉन्ग बजा रहे थे और इस दौरान बृजेश अपने घर गया चार्जर लाने के लिए. इसी दौरान ब्लूटूथ बजाने को सूरज नाम का युवक मना किया और फिर उसने गुस्से में आकर ब्लूटूथ लेकर सड़क पर फेंक दिया, जिसे ब्लूटूथ टूट गया और फिर आरोपी सूरज और सनी, शुभम और जोसिम से झगड़ने लगे इसी बीच बृजेश भी आया और बीज बचाओ होने के बाद मामला ठंडा हो गया.

पुलिस जांच में जुटी

इसे भी पढ़ें: Delhi Gangrape Case : दिल्ली पुलिस ने सात महिलाओं को किया गिरफ्तार, एक्शन में महिला आयोग

इसके बाद सनी ने अपने भाई सूरज को घर भेज दिया सूरज घर जाकर चाकू लेकर आया और गाली देने लगा, जिसके बाद बृजेश उसके पास गया तो ताबड़तोड़ चाकू से बृजेश पर हमला कर दिया. जिसके बाद जोशिम पर भी हमला किया.

इस वजह से बृजेश गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे आनन-फानन में मजीदिया अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं, इस पूरे मामले की सूचना अस्पताल से गोविंदपुरी थाने को मिली. पुलिस मामले की जांच में जुट गईं है और आरोपियों की तलाश कर रही है.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली: राजधानी के गोविंदपुरी थाना क्षेत्र इलाके में बीती रात ब्लूटूथ बजाने को लेकर हुए झगड़े में एक युवक की चाकू से हत्या कर दी. युवक की पहचान 28 वर्षीय बृजेश के रूप में हुई है. वहीं इस पूरे मामले में मृतक युवक के दो अन्य दोस्त भी घायल हुए हैं. पुलिस ने हत्या सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर जांच में जुट गई हैं.


जानकारी के अनुसार, शुभम, जोशिम और बृजेश नवजीवन कैंप में ब्लूटूथ से सॉन्ग बजा रहे थे और इस दौरान बृजेश अपने घर गया चार्जर लाने के लिए. इसी दौरान ब्लूटूथ बजाने को सूरज नाम का युवक मना किया और फिर उसने गुस्से में आकर ब्लूटूथ लेकर सड़क पर फेंक दिया, जिसे ब्लूटूथ टूट गया और फिर आरोपी सूरज और सनी, शुभम और जोसिम से झगड़ने लगे इसी बीच बृजेश भी आया और बीज बचाओ होने के बाद मामला ठंडा हो गया.

पुलिस जांच में जुटी

इसे भी पढ़ें: Delhi Gangrape Case : दिल्ली पुलिस ने सात महिलाओं को किया गिरफ्तार, एक्शन में महिला आयोग

इसके बाद सनी ने अपने भाई सूरज को घर भेज दिया सूरज घर जाकर चाकू लेकर आया और गाली देने लगा, जिसके बाद बृजेश उसके पास गया तो ताबड़तोड़ चाकू से बृजेश पर हमला कर दिया. जिसके बाद जोशिम पर भी हमला किया.

इस वजह से बृजेश गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे आनन-फानन में मजीदिया अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं, इस पूरे मामले की सूचना अस्पताल से गोविंदपुरी थाने को मिली. पुलिस मामले की जांच में जुट गईं है और आरोपियों की तलाश कर रही है.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.