नई दिल्ली : राजधानी के डाबड़ी थाना इलाके में 20 साल के युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है. वारदात का वीडियो वायरल हो रहा है. मामला बीते 23 अप्रैल का है, जहां एक युवक को कुछ लड़के घर से उठाकर ले गए थे और उसको पीट-पीटकर अधमरा कर दिया था.
तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि किस बेरहमी से कुछ युवक, बेल्ट-लातों और घूसों से युवक की पिटाई कर रहे हैं. बुरी तरह से पिटाई के बाद युवक को गंभीर रूप से घायल अवस्था में इलाज के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी थी.
युवक के भाई ने पुलिस को दी गयी शिकायत में बताया था कि दूसरे मुहल्ले के कुछ युवक उसके घर पर पहुंचे और फिर बुरी तरह से उसकी पिटाई कर दी. पुलिस शिकायतकर्ता के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर छानबीन में जुट गई है.
इसे भी पढे़ं: पूर्वी दिल्ली: दयालपुर इलाके में डबल मर्डर से दहशत का माहौल