नई दिल्ली : शालीमार बाग थाना इलाके के हैदरपुर से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिससे हर कोई सन्न है. यहां युवक की संदिग्ध हालत में मौत के बाद परिजनों का रो-रो के बुरा हाल है. युवक की उम्र 17 साल बताई जा रही है. आरोपों के मुताबिक, युवक एक दूसरी समुदाय की लड़की से प्रेम करता था. लड़की ने शादी का दबाव बनाना शुरू किया, जिस पर उसका कहना था कि वह अपने परिवार से अलग होकर शादी नहीं कर सकता.
वहीं, परिवार वालों की मानें तो लड़की युवक पर शादी करने और अपने परिवार वालों को छोड़ने का दबाव बना रही थी, जब युवक ने अपने परिवार वालों को छोड़ने से मना किया तो उसके साथ जमकर मारपीट की गई. परिजनों का दावा है कि मारपीट की तस्वीरें CCTV में कैद हैं. परिजनों का आरोप है कि युवक को मारकर पेड़ पर लटका दिया गया. पीड़ित परिवार प्रशासन से न्याय की गुहार लगा रहा है.
इसे भी पढ़ें: इस मामले में फरार चल रहे भगौड़ों को पुलिस ने दबोचा
परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने समय रहते कार्रवाई नहीं की. उन्होंने कई बार लड़के के साथ मारपीट और धमकी देने की शिकायत शालीमार बाग थाने में दी थी, बावजूद इसके पुलिस की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई. इसके चलते लड़की के परिवार वालों के हौसले बुलंद हुए और उन्होंने इस वारदात को अंजाम दिया. बहरहाल, इस मामले के पीछे असल सच्चाई क्या है. आरोपों में कितना तथ्य है, यह तो जांच के बाद ही साफ हो पाएगा.
इसे भी पढ़ें: क्राइम डायरी : जानिए कहां हुआ अपराध, किसकी हुई गिरफ्तारी