ETV Bharat / city

पालमः चाइनीज मांझे की चपेट में आया युवक, जख्मी - पालम में युवक चाइनीज मांझे की चपेट में आया

राजधानी दिल्ली में चाइनीज मांझे की वजह से लोगों की जान हलक में अटकी हुई है. कुछ दिन पहले बुराड़ी में चाइनीज मांझे की वजह से एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. अब पालम निवासी मनोज कुमार भी इसी मांझे की चपेट में आ गया. हालांकि समय रहते उसकी जान बचा ली गई.

चाइनीज मांझे की चपेट में आया युवक
चाइनीज मांझे की चपेट में आया युवक
author img

By

Published : Jul 29, 2022, 2:30 PM IST

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में इन दिनों चाइनीज मांझे का कहर देखने को मिल रहा है. अब, पालम के रहने वाले मनोज कुमार भी चाइनीज मांझे की चपेट में आ गया. हालांकि उसकी किस्मत अच्छी रही कि समय पर उसे नजदीक के हॉस्पिटल में ले जाया गया और डॉक्टरों ने समय रहते मनोज का इलाज करके उसकी जान बचा दी. उसके गले पर एक दो नहीं बल्कि 12 से अधिक स्टिच लगे.

डॉक्टरों ने कहा कि मांझा मनोज के फूड पाइप तक पहुंच गया था, यदि थोड़ा-सा और कट अंदर जाता तो सांस लेना मुश्किल हो सकता था. पश्चिम विहार में काम करने वाले मनोज ने बताया कि 26 जुलाई को जब वह विकासपुरी फ्लाईओवर से गुजर रहा था, उसी दौरान अचानक उसके गले में मांझा आकर लग गया और तुरंत ब्लीडिंग होने लगी. उसने तुरंत दूसरे शख्स को रोका और उनसे मदद मांगी. उन्हें नजदीक के आस्था हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के बाद उनकी जान बच सकी.

चाइनीज मांझे की चपेट में आया युवक

मनोज ने बाइक और स्कूटी पर जा रहे लोगों से अपील की है कि 15 अगस्त को देखते हुए जिस तरह से पतंग उड़ाने के लिए चाइनीज मांझा का इस्तेमाल किया जा रहा है, उससे लोग बचे. उन्होंने कहा कि गले में गमछा या तौलिया बांधकर निकले, जिससे कि उनकी जान बची रहे. खास करके जब फ्लाईओवर से गुजर रहे हो तो इस बात का विशेष ध्यान रखें.

ये भी पढ़ें- प्रतिबंधित चाइनीज मांझा बेचने वालों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई, महिंद्रा पार्क से दो दुकानदार गिरफ्तार

गौरतलब है कि पिछले दिनों बुराड़ी इलाके में भी चाइनीज मांझे की चपेट में आने से एक शख्स की मौत हो गई थी और इसको लेकर फिर काफी सवाल प्रशासन पर उठना शुरू हो गया था. हालांकि दिल्ली पुलिस की पीआरओ सुमन नलवा ने इस मामले में एक बयान जारी करके हिदायत दी थी कि चाइनीज मांझा पर किस तरह प्रतिबंध है और इसका इस्तेमाल करने वालों पर किस तरह से कार्रवाई की जाती है. उन्होंने भी चाइनीज मांझे के इस्तेमाल से बचने की सलाह दी थी.

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में इन दिनों चाइनीज मांझे का कहर देखने को मिल रहा है. अब, पालम के रहने वाले मनोज कुमार भी चाइनीज मांझे की चपेट में आ गया. हालांकि उसकी किस्मत अच्छी रही कि समय पर उसे नजदीक के हॉस्पिटल में ले जाया गया और डॉक्टरों ने समय रहते मनोज का इलाज करके उसकी जान बचा दी. उसके गले पर एक दो नहीं बल्कि 12 से अधिक स्टिच लगे.

डॉक्टरों ने कहा कि मांझा मनोज के फूड पाइप तक पहुंच गया था, यदि थोड़ा-सा और कट अंदर जाता तो सांस लेना मुश्किल हो सकता था. पश्चिम विहार में काम करने वाले मनोज ने बताया कि 26 जुलाई को जब वह विकासपुरी फ्लाईओवर से गुजर रहा था, उसी दौरान अचानक उसके गले में मांझा आकर लग गया और तुरंत ब्लीडिंग होने लगी. उसने तुरंत दूसरे शख्स को रोका और उनसे मदद मांगी. उन्हें नजदीक के आस्था हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के बाद उनकी जान बच सकी.

चाइनीज मांझे की चपेट में आया युवक

मनोज ने बाइक और स्कूटी पर जा रहे लोगों से अपील की है कि 15 अगस्त को देखते हुए जिस तरह से पतंग उड़ाने के लिए चाइनीज मांझा का इस्तेमाल किया जा रहा है, उससे लोग बचे. उन्होंने कहा कि गले में गमछा या तौलिया बांधकर निकले, जिससे कि उनकी जान बची रहे. खास करके जब फ्लाईओवर से गुजर रहे हो तो इस बात का विशेष ध्यान रखें.

ये भी पढ़ें- प्रतिबंधित चाइनीज मांझा बेचने वालों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई, महिंद्रा पार्क से दो दुकानदार गिरफ्तार

गौरतलब है कि पिछले दिनों बुराड़ी इलाके में भी चाइनीज मांझे की चपेट में आने से एक शख्स की मौत हो गई थी और इसको लेकर फिर काफी सवाल प्रशासन पर उठना शुरू हो गया था. हालांकि दिल्ली पुलिस की पीआरओ सुमन नलवा ने इस मामले में एक बयान जारी करके हिदायत दी थी कि चाइनीज मांझा पर किस तरह प्रतिबंध है और इसका इस्तेमाल करने वालों पर किस तरह से कार्रवाई की जाती है. उन्होंने भी चाइनीज मांझे के इस्तेमाल से बचने की सलाह दी थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.