नई दिल्ली: पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा सांसद विजय गोयल ने रविवार को नई दिल्ली पर अपने निवास से बाइक यात्रा को शुभकामनाओं के साथ हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. विश्व प्रसिद्ध महिला बाइकर राजलक्ष्मी सांसद विजय गोयल की पहल पर प्रधानमंत्री के जन्म स्थली गुजरात के वडनगर तक उनके ही संदेश 'प्लास्टिक के इस्तेमाल को कहे ना' को जन-जन तक पहुंचाएंगी.
4 राज्यों से होती 5 दिवसीय यात्रा
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्मदिन 17 सिंतबर को है. भाजपा नेता उनके जन्मदिन को सप्ताह भर कार्यक्रम करके 'सेवा सप्ताह' के रूप में मना रहे हैं. जन्मदिवस सप्ताह के अंतर्गत आयोजित इस यात्रा के माध्यम से विश्व प्रसिद्ध महिला बाइकर राज लक्ष्मी, जिनके नाम अनेक गिनीज बुक रिकार्ड हैं.
वो 5 दिनों में 4 राज्यों से होती हुईं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जन्म स्थली वडनगर पहुंचेंगी.
राज लक्ष्मी की 1,200 किमी की यात्रा
यात्रा को हरी झंडी दिखाते हुऐ विजय गोयल ने राज लक्ष्मी और उनके सहयोगियों को शुभकामनायें दीं और कहा की उनकी यात्रा हम सभी विशेषकर युवाओं के लिये प्रेरणा है. उन्होंने कहा की अपनी यात्रा से राज लक्ष्मी 1200 किलोमीटर के रास्ते में यात्रा के माध्यम से अनेक स्थानों पर प्रधान मंत्री के स्वच्छता से लेकर प्लास्टिक रहित भारत के संदेश को जन-जन तक ले जायेंगी.