नई दिल्ली: दिल्ली के चिड़ियाघर मे आज हर्षोल्लास के साथ अर्थ डे मनाया गया. अर्थ डे मनाने के पीछे मुख्य उद्देश्य लोगों और बच्चों को पर्यावरण, ग्लोबल वार्मिंग के प्रति जागरूक करना था. इस मौके पर दिल्ली रंगमंच से भी काफी लोग आए थे.
आज 22 अप्रैल जो पूरी दुनिया मे अर्थ डे के नाम से मनाया जाता है उसे चिड़िया घर मे भी मनाया गया, ताकि इस कार्यक्रम की सहायता से बच्चों को वाइल्ड लाइफ से भी जोड़ा जा सके.
रेप्टाइल्स का नया घर आकर्षण का केंद्र
हाल ही चिड़िया घर मे रेप्टाइल्स का एक नया घर बना है जो सबके लिए आकर्षण का केंद्र बन गया है. सफेद बाघ का परिवार और बड़ा हो गया है अब यहां 7 सफेद बाघ है, जिनमें विजय सबसे बड़ा है और रानी मादा बाघ जो सबसे छोटी है उसके बावजूद उसका वजन 250 किलो के आसपास का है.
बच्चों को जागरुक करना लक्ष्य
इस कार्यक्रम से बच्चों को ज़ू से जोड़ा जाएगा, जिसकी वजह से वो वाइल्ड लाइफ के बारे में जान पाएंगे कि इनका जीवित ओर सुरक्षित रहना हमारे लिए कितना जरुरी है. आज यहां कुछ ऐसे लोग भी थे जिन्होंने पर्यावरण के लिए बहुत काम किया है, उन्होंने बच्चों के साथ अपना एक्सपीरियंस भी शेयर किया.
पहले भी आयोजित हुए हैं ऐसे कार्यक्रम
इस मौके पर चिड़िया घर के अधिकारी मोहम्मद रियाज़, इस कार्यक्रम का आयोजन करने वाली डॉ. कमल सक्सेना और दिल्ली पुलिस की क्राइम के इंस्पेक्टर राम मनोहर मिश्रा चीफ गेस्ट थे. उन्होंने बताया इस तरह के कार्यक्रम पहली बार नहीं हो रहे. ऐसे कार्यक्रम पहले भी किए गए हैं. हमारा उद्देश्य सिर्फ एक है कि बच्चों को वाइल्ड लाइफ से जोड़ना. उन्हें इनकी रेस्पेक्ट करना सिखाना ताकि संतुलन बना रहे.