नई दिल्ली : दो दिवसीय भारत बंद का असर राजधानी के पश्चिमी जिले में दिखाई दे रहा है. मायापुरी औद्योगिक क्षेत्र के मजदूरों ने फैक्ट्रियों में काम बंद कर दिया और इलाके में मार्च निकाला. इन मज़दूरों ने इंडियन फेडरेशन ऑफ ट्रेड यूनियन के नेतृत्व में इलाके में मार्च निकाला.
मायापुरी औद्योगिक क्षेत्र में आम दिनों में भीड़ रहती थी, लेकिन आज भारत बंद के कारण लोग कम दिखाई दे रहे थे. लेकिन मज़दूरों के मार्च में संख्या कम थी. हालांकि, IFTU के अधिकारियों का कहना है कि मायापुरी फेज 1 और फेज 2 में कार्यकर्ता अलग-अलग ग्रुप में मार्च निकाल रहे थे.
अधिकारियों के मुताबिक, पुलिस ने मजदूरों के मार्च को रोकने की काफी कोशिश की. इस दौरान मजदूर संघ की पुलिसकर्मियों से कहासुनी भी हो गई, जिसके बाद पुलिस ने मार्च की इजाजत दी. दरअसल, लगातार बढ़ती महंगाई के साथ-साथ अपनी विभिन्न मांगों को लेकर श्रमिकों ने भारत सरकार के खिलाफ दो दिन के बंद का आह्वान किया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप