नई दिल्ली : चाणक्यपुरी स्थित अमेरिकी दूतावास में शुक्रवार दोपहर निर्माण कार्य के दौरान अचानक हादसा हो गया. हादसे में काम कर रहे एक मजदूर की मौके पर मौत हो गई. जबकि, एक मजदूर ने हॉस्पिटल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. शुक्रवार शाम हुए इस हादसे में, अब तक दो मजदूरों को मौत हो चुकी है. हादसे में घायल एक अन्य मजदूर का इलाज जारी है.
हादसे में मरने वाले दोनों मजदूर राजस्थान के दौसा जिले के रहने वाले हैं. दोनों मजदूरों की पहचान कंचन और बाबूलाल के तौर पर हुई है. मामले में दिल्ली की चाणक्यपुरी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें- ट्विटर इंडिया ने मनीष माहेश्वरी को एमडी पद से हटाया
जानकारी के अनुसार, चाणक्यपुरी पुलिस को शुक्रवार दोपहर हादसे के संबंध में एक कॉल मिली थी कि अमेरिका दूतावास में निर्माण कार्य की साइट पर हादसा हो गया है. दूतावास के अंदर निर्माण कार्य चल रहा था, जहां पर अचानक क्रेन गिर गई. इस हादसे में तीन लोग घायल हो गए थे. लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल भेजा गया था.