नई दिल्ली: महिलाओं के खिलाफ बढ़ती अपराध की घटनाओं को लेकर देशभर में आक्रोश है. मुखर्जी नगर तिमारपुर के लोगों ने कैंडल मार्च निकालकर ऐसी घटनाओं पर विरोध जताया. उत्तरी दिल्ली के हकीकत नगर से जीटीवी नगर होते हुए वापस हकीकत नगर तक ये कैंडल मार्च निकाला गया.
रेप के दोषियों को फांसी देने की मांग
कैंडल मार्च में शामिल लोगों ने कहा कि महिलाओं के साथ हो रहे अपराध को लेकर सख्त से सख्त कानून बनाए जाने चाहिए. साथ ही दोषी को एक महीने के अंदर फांसी की सजा मिलनी चाहिए. महिलाओं ने कहा कि जब भी वो या उनकी बेटियां घर से निकलती हैं तो दिल में डर बना रहता है.
RWA ने भी दिया समर्थन
कैंडल मार्च में रेसिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन, एनजीओ की महिलाओं और स्थानीय निगम पार्षद भी मौजूद रही. इस दौरान महिलाओं ने कहा कि बहन-बेटियों को बुरी नजर से देखने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त और जल्द कार्रवाई होनी चाहिए. जब तक 1 महीने के अंदर दोषी को फांसी की सजा का प्रावधान नहीं होगा तब तक बलात्कारियों में डर नहीं पैदा होगा.