नई दिल्लीः साउथ-वेस्ट डिस्ट्रिक्ट के पालम थाना इलाके में रहने वाली एक महिला कांस्टेबल ने बुधवार को खुदकुशी कर ली. छानबीन के बाद पुलिस ने डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए दीन दयाल उपाध्याय हॉस्पिटल भेज दिया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मृतका की पहचान संगीता (24 साल) के रूप में हुई है. उसकी पोस्टिंग पुलिस मुख्यालय में रिसेप्शन पर थी. उसका रेजिडेंट पालम थाना के राजनगर में था. यहां वह किराए के मकान में सेकेंड फ्लोर पर रह रही थी.
ये भी पढ़ें-दिल्ली पुलिस के एएसआई ने गोली मारकर की आत्महत्या
मृतका वर्ष 2018 में दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल के पद पर भर्ती हुई थी. पता चला है कि कुछ समय बाद, उसकी शादी भी होने वाली थी. फिलहाल, पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. परिवार और दोस्तों से पूछताछ कर रही है कि आखिर वजह क्या थी.
ये भी पढ़ें-दिल्ली पुलिस द्वारा सर्विस पिस्टल के दुरुपयोग के बढ़े मामले, देखिए ये स्पेशल रिपोर्ट...