नई दिल्ली: दिल्ली के सरकारी स्कूलों में सर्दियों की छुट्टियों को लेकर शिक्षा निदेशालय की ओर से दिशा निर्देश जारी कर दिए गए है. वहीं सर्कुलर में कहा गया है कि शीतकालीन अवकाश 1 से 15 जनवरी तक रहेंगे और इस दौरान ऑनलाइन टीचिंग नहीं होगी. हालांकि 9वीं से 12वीं तक के छात्रों की विषय संबंधित किसी भी तरह की परेशानी के लिए उन्हें स्कूल बुलाया जा सकता है. वहीं जारी किए सर्कुलर में यह भी कहा गया है कि अगर आवश्यकता हो तो एचओएस अतिथि शिक्षकों को भी स्कूल बुला सकते हैं. उन्हें तय मानक के अनुसार वेतन दिया जाएगा.
संबंधित समस्याओं के लिए स्कूल बुलाया जा सकता है
वहीं 9वीं से 12वीं तक कि क्लास पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता को समझते हुए सभी स्कूलों के एचओएस को यह निर्देश दिए गए हैं कि वह इच्छुक छात्रों को किसी भी विषय संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए स्कूल बुला सकते हैं.