नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली और इससे सटे इलाकों में गुरुवार से हवाओं की गति में तेजी आएगी. मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि वेस्टर्न डिस्टरबेंस के चलते राजधानी के ऊपर से बह रही उत्तर-पश्चिम में हवाओं की रफ्तार में इजाफा होगा. इसके चलते न सिर्फ प्रदूषण में कमी आएगी बल्कि दिल्ली के तापमान में भी बढ़ोत्तरी होगी.
तापमान में देखा जाएगा उछाल
दरअसल, बीते दो-तीन दिनों से दिल्ली का तापमान गिर गया है. मंगलवार यहां 11.7 के न्यूनतम तापमान के साथ सीजन का सबसे ठंडा दिन दर्ज किया गया. तापमान में आई इसी गिरावट और इसके चलते हवाओं के सिस्टम का असर सीधे प्रदूषण पर पड़ा है. दो-तीन दिनों से यह लगातार खतरनाक श्रेणी में बना हुआ है.
मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक कुलदीप श्रीवास्तव कहते हैं कि दिल्ली के तापमान में बढ़ोत्तरी शुरू हो गई है. कल से जब उत्तर-पश्चिमी हवाओं की गति बढ़ेगी तो प्रदूषण के नजरिए से भी सकारात्मक साबित होगी.
वो कहते हैं कि इस दौरान दिल्ली के तापमान में थोड़ा और उछाल देखा जा सकता है. यहां का न्यूनतम तापमान 15-16 तक पहुंचने की संभावनाएं जताई गई हैं.
गुरुवार रात से हालात बेहतर होने की उम्मीद
इससे पहले बुधवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 13.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि सामान्य है. अधिकतम तापमान भी यहां 28.3 डिग्री दर्ज किया गया. क्योंकि हवाओं की गति बहुत कम है ऐसे में यहां अधिकतर इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स 400 के पार ही रहा. विभाग को उम्मीद है कि आज रात से स्थिति में थोड़ा सुधार आ सकता है.