नई दिल्ली: वेस्ट जिले में पिछले सप्ताह अगर आपराधिक वारदातों और गुड वर्क की करें तो पिछले सप्ताह में कोई भी संगीन वारदात नहीं हुई है. सड़क हादसे के साथ-साथ शराब तस्कर और अलग-अलग अपराध में शामिल अपराधी पुलिस के हाथ आए हैं.
बीते दो सप्ताह के मुकाबले यह सप्ताह पश्चिमी दिल्ली के लोगों और पुलिस के लिए सुकून भरा रहा. यहां किसी भी इलाके में बीते सप्ताह कोई संगीन वारदात नहीं हुई. जनकपुरी इलाके में एक शातिर गिरोह का भंडाफोड़ हुआ, जिसमें तीन शातिर ठग पकड़े गए.
ये भी पढ़ें- ग्रेटर नोएडा के प्रमुख जगहों पर लगाए जा रहे हैं CCTV कैमरे, कंट्रोल रूम से होगी निगरानी
ये ठगी करने वाला गिरोह दिल्ली ही नहीं बल्कि दूसरे राज्यों में भी सस्ते दाम पर महंगे फोन देने का लालच देते और उन्हें जाल में फंसा लेते. उसके बाद उन्हें मोबाइल के बदले खाली डिब्बा भेजते.
वहीं तिलक नगर पुलिस ने ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार किया है जो इलाके में गाड़ी चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे. वहीं विकासपुरी इलाके में तेज रफ्तार का कहर दिखाई दिया है, जिसमें तेज गति से आ रहे एक सवार ने क्लस्टर के बाहर खड़े दो लोगों को जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें युवक की मौत हो गई और दूसरी बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई.
ये भी पढ़ें- ATM तोड़ने की कोशिश में मुंबई से मिली CCTV फुटेज से आरोपी दबोचा
इसके अलावा रघुबीर नगर पुलिस ने एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया, उसके पास से काफी मात्रा में शराब बरामद हुई.
वहीं अगर हादसे की बात करें तो सुभाष नगर इलाके शार्ट सर्किट के कारण बाइक की दुकान में आग लग गई. जिसमें लगभग 20 बाइक जल गईं. वहीं एसडीएम पंजाबी बाग ने मादीपुर इलाके की फैक्ट्री में काम करने वाले 28 नाबालिग बच्चों को मुक्त कराया. इसके अलावा पंजाबी बाग, तिलक विहार इलाके में स्नैचर और चोर गिरफ्तार किए गए.