नई दिल्ली: केजरीवाल सरकार के फैसले के बाद कोरोना काल के बीच सोमवार से सप्ताहिक बाजारों को खोल दिया गया है. कई इलाकों में यह बाजार लगने लगा है. विकास नगर इलाके में भी सोम बाजार लगाया गया. हालांकि आज पहला दिन था, ऐसे में सभी मास्क लगाए नजर आए. अभी सरकार ने साप्ताहिक बाजारों को ट्रायल के तौर पर खोलने की इजाजत दी है.
'हमें खुद सावधानी बरतनी पडे़गी'
बातचीत के दौरान दुकानदारों और ग्राहकों ने खुशी तो जताई, लेकिन उनका कहना था कि अभी भी खतरा है. ऐसे में हमें सावधान रहने की जरूरत है. यह सावधानी हमें खुद ही रखनी पड़ेगी, क्योंकि यह समस्या पूरे विश्व की है. अगर सावधानी नहीं रखी गई तो खतरा बढ़ सकता है. उन्होंने सरकार के फैसले पर संतुष्टि और खुशी जताई.
इस दौरान एक दुकानदार ने कहा कि काफी लंबे समय के बाद बाजार फिर से शुरू हुआ है. इस बीच लोगों को काफी परेशानी भी हुई, लेकिन अब मुझे उम्मीद है कि इस ट्रायल के बाद बाजार पूरी तरह से खुलने के भी आदेश आ जाएंगे. बाजार में अधिकतर दुकानदार मास्क में ही नजर आए.
सरकार साप्ताहिक बाजारों के ट्रायल से ये देखना चाहती है कि लोग कितने जागरूक हैं और मास्क लगाने के साथ-साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हैं या नहीं. अगर लोग बाजारों और सार्वजनिक जगहों पर कोरोना प्रोटोकॉल के नियमों का पालन करते हैं, तो सरकार जल्द ही साप्ताहिक बाजारों को नियमित तौर पर खोलने का आदेश जारी कर सकती है.