ETV Bharat / city

दिल्ली में आज रात से और बढ़ेगी ठंड, जानिए कब होगी बारिश - दिल्ली का मौसम

कोहरे की चादर में लिपटी देश की राजधानी दिल्ली शीतलहर (cold waves in delhi) की चपेट में है. सोमवार को भी दिल्ली में कई जगहों पर तापमान सामान्य से पांच से छह डिग्री सेल्सियस (Temperature recorded in delhi) नीचे दर्ज किया गया.

weather Report of delhi
weather Report of delhi
author img

By

Published : Jan 18, 2022, 8:04 AM IST

नई दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सोमवार को भी ठंड (cold waves in delhi) में ठिठुरती रही. पिछले कई दिनों से दिल्ली में ठंड का कहर जारी है. लोग घरों में दुबके हैं और रजाइयों से वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं. बेघर अलाव और शेल्टर होम्स के सहारे वक्त काट रहे हैं. सोमवार को भी दिल्ली का तापमान सामान्य से पांच-छह डिग्री कम रहा. हालांकि इस ठंड को सर्द दिन नहीं माना गया.

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक, 'सर्द दिन' तब होता है, जब न्यूनतम तापमान सामान्य से कम से कम पांच डिग्री सेल्सियस नीचे, जबकि अधिकतम तापमान सामान्य से 10 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया जाता है. आईएमडी के मुताबिक, दिल्ली में मंगलवार को अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है.

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, अगले पांच दिनों तक उत्तर भारत में ठंड का प्रकोप बढ़ेगा. मध्य प्रदेश और राजस्थान के कुछ इलाकों में ओले गिरने की भविष्यवाणी भी की गई है. दिल्ली में इस दौरान घना कोहरा छाया रहेगा. मौसम विभाग ने दक्षिण भारत और नॉर्थ ईस्ट में हल्की बारिश की आशंका जताई है. अगले 24 घंटों में उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत में ठंड का प्रकोप बढ़ेगा.

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक सोमवार को उत्तर भारत में तापमान सामान्य था, मगर पश्चिमी विक्षोभ के कारण 18 जनवरी की रात से ठंड बढ़ जाएगी. इसके अलावा 21 जनवरी को हिमालयी क्षेत्रों में एक और विक्षोभ दस्तक देगा, इस कारण उत्तर-पश्चिम भारत में भी सर्दी बढ़ेगी. IMD ने अपने बुलेटिन में कहा है कि अगले पांच दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम भारत में न्यूनतम तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है. इस दौरान राजस्थान, पूर्वी उत्तर प्रदेश, पश्चिम मध्य प्रदेश, बिहार, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में घना कोहरा छाया रहेगा. इन इलाकों में दिन के तापमान में भी गिरावट होगी यानी भीषण ठंड के दिन रहने की आशंका है.

ये भी पढ़ें- #DelhiPollutionUpdate : दिल्ली में अब भी खराब है हवा, AQI 312

मौसम विज्ञान विभाग ने अनुमान लगाया है कि 21 से 23 जनवरी तक पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में बारिश और बर्फबारी हो सकती है. 21 से 23 जनवरी के दौरान पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तरी राजस्थान में बारिश की आशंका है. 21 जनवरी की रात और 22 जनवरी के बीच पूर्वी राजस्थान और पूर्वी मध्य प्रदेश में ओलावृष्टि भी हो सकती है.

नई दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सोमवार को भी ठंड (cold waves in delhi) में ठिठुरती रही. पिछले कई दिनों से दिल्ली में ठंड का कहर जारी है. लोग घरों में दुबके हैं और रजाइयों से वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं. बेघर अलाव और शेल्टर होम्स के सहारे वक्त काट रहे हैं. सोमवार को भी दिल्ली का तापमान सामान्य से पांच-छह डिग्री कम रहा. हालांकि इस ठंड को सर्द दिन नहीं माना गया.

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक, 'सर्द दिन' तब होता है, जब न्यूनतम तापमान सामान्य से कम से कम पांच डिग्री सेल्सियस नीचे, जबकि अधिकतम तापमान सामान्य से 10 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया जाता है. आईएमडी के मुताबिक, दिल्ली में मंगलवार को अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है.

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, अगले पांच दिनों तक उत्तर भारत में ठंड का प्रकोप बढ़ेगा. मध्य प्रदेश और राजस्थान के कुछ इलाकों में ओले गिरने की भविष्यवाणी भी की गई है. दिल्ली में इस दौरान घना कोहरा छाया रहेगा. मौसम विभाग ने दक्षिण भारत और नॉर्थ ईस्ट में हल्की बारिश की आशंका जताई है. अगले 24 घंटों में उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत में ठंड का प्रकोप बढ़ेगा.

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक सोमवार को उत्तर भारत में तापमान सामान्य था, मगर पश्चिमी विक्षोभ के कारण 18 जनवरी की रात से ठंड बढ़ जाएगी. इसके अलावा 21 जनवरी को हिमालयी क्षेत्रों में एक और विक्षोभ दस्तक देगा, इस कारण उत्तर-पश्चिम भारत में भी सर्दी बढ़ेगी. IMD ने अपने बुलेटिन में कहा है कि अगले पांच दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम भारत में न्यूनतम तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है. इस दौरान राजस्थान, पूर्वी उत्तर प्रदेश, पश्चिम मध्य प्रदेश, बिहार, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में घना कोहरा छाया रहेगा. इन इलाकों में दिन के तापमान में भी गिरावट होगी यानी भीषण ठंड के दिन रहने की आशंका है.

ये भी पढ़ें- #DelhiPollutionUpdate : दिल्ली में अब भी खराब है हवा, AQI 312

मौसम विज्ञान विभाग ने अनुमान लगाया है कि 21 से 23 जनवरी तक पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में बारिश और बर्फबारी हो सकती है. 21 से 23 जनवरी के दौरान पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तरी राजस्थान में बारिश की आशंका है. 21 जनवरी की रात और 22 जनवरी के बीच पूर्वी राजस्थान और पूर्वी मध्य प्रदेश में ओलावृष्टि भी हो सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.