नई दिल्ली: राजधानी में पानी के मुद्दे पर सियासत गरमाई हुई है. जहां केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने दिल्ली में पानी की शुद्धता पर सवाल खड़े किए, तो वहीं दूसरी ओर अब केजरीवाल सरकार दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में जाकर सैंपल इकट्ठे कर रही है.जिससे कि वह आम जनता के सामने पानी की शुद्धता को साबित कर पाए.
इस बाबत शनिवार को दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष दिनेश मोहनिया ने दक्षिणी दिल्ली के इलाकों में जाकर सैम्पल लिए हैं.
48 घंटे में आएगी जांच रिपोर्ट
दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष और विधायक दिनेश मोहनिया शनिवार को दक्षिणी दिल्ली के मदनगीर और पुष्प विहार के घरों में पानी के सैंपल लेने पहुंचे. जहां उन्होंने खुद बोतल लेकर लोगों की किचन में जाकर पानी लिया. वहीं उन्होंने बोतल पर घर का पता और मकान मालिक का नाम लिखा है. जिसके बाद वह इन पानी के सैंपल को लैबोटरी भेजेंगे. उनका कहना है कि 48 घंटे में यह रिपोर्ट सामने आ जाएगी जिससे यह साफ हो जाएगा कि राजधानी दिल्ली का पानी कितना शुद्ध है.
3000 घरों से लिए जाएंगे सैंपल
दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष दिनेश मोहनिया ने कहा कि हम दिल्ली के 3000 घरों में जाकर पानी के सैंपल ले रहे हैं. इन सभी सैंपल को लैब भेजा जाएगा. जिसके बाद 48 घंटे में इसकी रिपोर्ट सामने आ जाएगी. उनका कहना है कि जिस तरीके से केंद्र सरकार और मंत्री रामविलास पासवान दिल्ली के पानी को लेकर राजनीति कर रहे हैं और जनता को बहकाने में लगे हैं. उसके बाद हमारी रिपोर्ट भी सामने आएगी जो कि जनता को यह बताएगी कि पानी कितना साफ है.