नई दिल्ली: सरकार दिल्ली में विकास के बड़े-बड़े दावे करती है, लेकिन दिल्ली के कई इलाकों में आज भी मूलभूत सुविधा देखने को नहीं मिल रही. इन्हीं इलाकों में से एक है दिल्ली के बवाना विधानसभा के अंतर्गत आने वाला रोहिणी सेक्टर 20. यहां के स्थानीय विधायक और सरकार इलाके से जुड़े विकास की बात करते हैं, लेकिन यहां के स्थानीय निवासियों का कहना है कि अब भी यहां कई मूलभूत सुविधाओं के लिए लोग तरस रहे हैं.
ये भी पढ़ें: कांग्रेस ने केंद्र और दिल्ली सरकार पर बोला हमला, सरदार पटेल कोविड सेंटर में सीधी भर्ती की मांग
कोरोना से बेख़ौफ पानी भरने को मजबूर
रोहिणी सेक्टर 20 में लोग अपने घरों के लिए कोरोना कहर के बीच भारी भीड़ में भी टैंकर से पानी भरने को मजबूर हैं. ऐसे समय जब कोरोना के चलते दिल्ली में लॉकडाउन लागू है, तमाम सरकारें लोगों को घरों में ही रहने के निर्देश दे रही हैं. उस समय यहां के स्थानीय निवासी भारी भीड़ में कोरोना से बेख़ौफ होकर मजबूरन पानी भर रहे हैं. रोहिणी सेक्टर 20 में लोगों की यह भीड़ भविष्य में किसी बड़ी अनहोनी की संभावना को भी दावत दे रही है.