ETV Bharat / city

बेरीवाला बाग में पानी की समस्या - बेरीवाला बाग में लोगों को पानी की समस्या

कोरोना के कहर के बीच बेरीवाला बाग में लोग पानी की किल्लत झेल रहे हैं. ये किल्लत जब उन पर भारी पड़ गया तब थक हारकर उन्होंने गलियों में "पानी नहीं तो वोट नहीं" के बैनर लगा दिए. लोगों का साफ तौर पर कहना है कि यहां काफी समय से पानी की समस्या लोग झेल रहे हैं.

water problem in beriwala bagh in delhi
पानी की समस्या
author img

By

Published : Apr 20, 2021, 4:41 PM IST

नई दिल्ली: एक तरफ राजधानी में कोरोना ने कोहराम मचाया हुआ है तो वहीं दूसरी तरफ बढ़ती गर्मी के बीच बेरीवाला बाग इलाके में पानी की किल्लत से परेशान होकर लोगों ने गलियों में जगह-जगह "पानी नहीं तो वोट नहीं के बैनर " लगवा दिए हैं.

पानी की किल्लत


ये भी पढ़ें:-लॉकडाउन लगते ही शुरू हुआ पलायन, दिल्ली सरकार बनाएगी स्पेशल कमेटी

पानी की किल्लत से परेशान

कोरोना के कहर के बीच बेरीवाला बाग के लोग पानी की किल्लत भी झेल रहे हैं. ये किल्लत जब उन पर भारी पड़ गया तब थक हारकर उन्होंने गलियों में "पानी नहीं तो वोट नहीं" के बैनर लगा दिए. लोगों का साफतौर पर कहना है कि यहां काफी समय से पानी की समस्या लोग झेल रहे हैं. घर में औरतें, बच्चे परेशानी झेल रहे हैं, लेकिन कोई पूछनेवाला नहीं है. जैसे तैसे लोग गुजारा कर रहे हैं.

बाजार से खरीदकर लाना पड़ता है पानी

लोगों को मजबूरी में बाजार से पानी खरीदकर लाना पड़ता है. लोगों का कहना है कि केजरीवाल के ऐसे फ्री पानी के दावे के क्या मतलब जब पानी आता ही नहीं है. कभी कुछ मिनटों के लिए पानी आ भी जाता है तो इतना गंदा की, किसी काम का नहीं, जलबोर्ड से कई बार शिकायत भी की गई, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है. यहां के लोगों के अनुसार, कुछ समय पहले गलियों की लाइन बदली गई थी. तब से समस्या और बढ़ गई है. अब ये लोग सरकार से हाथ जोड़कर पानी की समस्या दूर करने की गुहार लगा रहे.


आने वाले चुनाव में दिखेगा असर
बेरीवाला बाग के लोग इस बात से भी परेशान हैं कि अभी यह हाल है. लेकिन अगर पानी की स्थिति नहीं सुधरी तो मई, जून, जुलाई में तो हालात और खराब हो जायेगा. उनके अनुसार, यहीं पास की एक दो गलियों में पानी आता है, लेकिन अधिकतर गलियों में पानी आता ही नहीं है. स्थानीय बीजेपी नेता इस बात का आरोप लगा रहे हैं कि यहां जानबूझकर पानी नहीं दिया जा रहा है, लेकिन लगातार पानी की परेशानी झेल रहे लोग इस बात पर अमादा हैं कि अगर समस्या दूर नहीं हुई तो आने वाले एमसीडी चुनाव में इसका असर दिखेगा.

नई दिल्ली: एक तरफ राजधानी में कोरोना ने कोहराम मचाया हुआ है तो वहीं दूसरी तरफ बढ़ती गर्मी के बीच बेरीवाला बाग इलाके में पानी की किल्लत से परेशान होकर लोगों ने गलियों में जगह-जगह "पानी नहीं तो वोट नहीं के बैनर " लगवा दिए हैं.

पानी की किल्लत


ये भी पढ़ें:-लॉकडाउन लगते ही शुरू हुआ पलायन, दिल्ली सरकार बनाएगी स्पेशल कमेटी

पानी की किल्लत से परेशान

कोरोना के कहर के बीच बेरीवाला बाग के लोग पानी की किल्लत भी झेल रहे हैं. ये किल्लत जब उन पर भारी पड़ गया तब थक हारकर उन्होंने गलियों में "पानी नहीं तो वोट नहीं" के बैनर लगा दिए. लोगों का साफतौर पर कहना है कि यहां काफी समय से पानी की समस्या लोग झेल रहे हैं. घर में औरतें, बच्चे परेशानी झेल रहे हैं, लेकिन कोई पूछनेवाला नहीं है. जैसे तैसे लोग गुजारा कर रहे हैं.

बाजार से खरीदकर लाना पड़ता है पानी

लोगों को मजबूरी में बाजार से पानी खरीदकर लाना पड़ता है. लोगों का कहना है कि केजरीवाल के ऐसे फ्री पानी के दावे के क्या मतलब जब पानी आता ही नहीं है. कभी कुछ मिनटों के लिए पानी आ भी जाता है तो इतना गंदा की, किसी काम का नहीं, जलबोर्ड से कई बार शिकायत भी की गई, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है. यहां के लोगों के अनुसार, कुछ समय पहले गलियों की लाइन बदली गई थी. तब से समस्या और बढ़ गई है. अब ये लोग सरकार से हाथ जोड़कर पानी की समस्या दूर करने की गुहार लगा रहे.


आने वाले चुनाव में दिखेगा असर
बेरीवाला बाग के लोग इस बात से भी परेशान हैं कि अभी यह हाल है. लेकिन अगर पानी की स्थिति नहीं सुधरी तो मई, जून, जुलाई में तो हालात और खराब हो जायेगा. उनके अनुसार, यहीं पास की एक दो गलियों में पानी आता है, लेकिन अधिकतर गलियों में पानी आता ही नहीं है. स्थानीय बीजेपी नेता इस बात का आरोप लगा रहे हैं कि यहां जानबूझकर पानी नहीं दिया जा रहा है, लेकिन लगातार पानी की परेशानी झेल रहे लोग इस बात पर अमादा हैं कि अगर समस्या दूर नहीं हुई तो आने वाले एमसीडी चुनाव में इसका असर दिखेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.