नई दिल्ली: राजधानी में लगातार बारिश के चलते पूरी दिल्ली में जलभराव की समस्या हो गई है. वहीं पश्चिमी दिल्ली के कई इलाकों में जलभराव की समस्या पैदा हो गई.
दिल्ली देहात के एकमात्र और सबसे बड़े नजफगढ़ मार्केट में भी बरसात के पानी से बुरा हाल है. हल्की सी बारिश में घुटने भर पानी भर जाता है और ज्यादा बारिश होने पर दुकान के अंदर तक पानी घुस जाता है. यहां से गुजरने वाले दुपहिया वाहन चालकों की गाड़ियां फंस जाती है और वह धक्का लगा कर पैदल यहां से बाहर निकलने की कोशिश करते हैं.
नजफगढ़ के फर्नीचर मार्केट, श्री कृष्ण मंदिर, बहादुरगढ़ स्टैंड, छावला स्टैंड, दिल्ली गेट हर जगह पानी ही पानी भरा नजर आया. यही नजारा नजफगढ़ के सोम बाजार और नवादा बाजार में भी दिखाई दिया जहां पानी से रोड भरे नजर आए.
व्यापार मंडल के अध्यक्ष ने LG से की अपील
इसके बाद नजफगढ़ मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष हरेंद्र सिंघल ने हमारी टीम के माध्यम से उपराज्यपाल से अपील की कि वह नजफगढ़ की स्तिथि पर अपना ध्यान दें और इस समस्या का कोई ना कोई समाधान करवाएं क्योंकि लगभग 30 सालों से यह समस्या बनी हुई है और इससे लोगों को निजात नहीं मिल पा रहा है.
100 में से 99 गलियां बदहाल
पश्चिमी दिल्ली के शिव विहार इलाके में नाली के ना होने की वजह से इलाके की सड़कों पर हमेशा गंदा पानी भरा रहता है. जिससे इलाके के लोगों का बुरा हाल है. गंदे पानी में राहगीर चलने को मजबूर हैं.
शिव विहार इलाके की बिना बारिश के ही सड़कों पर बारिश में होने वाली जलभराव की स्थिति बनी रहती है. यहां पर नाली और सहीं सड़क ना होने की वजह से इलाके में हमेशा गंदा पानी भरा रहता है.
स्थानीय लोगों की मानें तो इस जलभराव की समस्या से लोगों को यहां डर के साए में रहना पड़ता है कि कहीं हम लोग इस जलभराव की गंदगी से बीमार ना हो जाए और इस समय कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के चलते लोग डॉक्टर के पास भी जाने से डरते हैं.
मेट्रो स्टेशन के नीचे हुआ जलभराव
टैगोर गार्डन मेट्रो के नीचे भी जलभराव की समस्या पैदा हो गई. झमाझम हुई बारिश के चलते टैगोर गार्डन मेट्रो स्टेशन के नीचे आधी से अधिक सड़क पानी मे डूब गई. वहीं ट्रैफिक की रफ्तार भी धीमी पड़ गई.
दिल्ली के और भी कई इलाकों में जलभराव हो गया जैसे मिंटो रोड, आईटीओ, जखीरा अंडर पास में तो जल भराव के चलते कई वाहन भी फंस गए थे. कुछ दिन पहले भी जलभराव के चलते यहां बस फंस गई थी. जलभराव की वजह से यहां लंबा जाम भी लग गया. जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.