नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में पिछले तीन दिनों से लगातार बारिश हो रही है. कभी तेज तो कभी रिमझिम बारिश की वजह से संगम विहार में नारकीय स्थिति पैदा हो गई है. यहां की बत्रा मार्ग और रतिया मार्ग की हालत अब बदतर हो गई है. लोगों को घर से बाहर निकलने में परेशानी हो रही है, व्यापारियों का व्यापार चौपट हो गया है. दुकानदार अपनी दुकान नहीं खोल पा रहे हैं. स्थानीय लोगों का गुस्सा निगम पार्षद और विधायक के ऊपर फूट रहा है. लोगों का कहना हैं कि यहां के जनप्रतिनिधि अपने कानों में रुई डाल कर सो रहे हैं, न कोई आम लोगों की समस्या सुन रहा है और न ही दुकानदारों की.
बता दें दिल्ली में जब भी बारिश होती है राहत के साथ ही संगम विहार में आफत ला देती है. बीती रात से बारिश का सिलसिला शुरू हुआ और रुक-रुक कर पूरे दिन चलता रहा. उमस भरी गर्मी से लोगों ने राहत भरी सांस तो ली, लेकिन दूसरी तरफ जगह-जगह जल जमाव से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ा. सबसे खराब हालत संगम विहार के रतिया मार्ग का हुआ. पूरा मार्ग जलमग्न हो गया है. लोगों की दुकानों और घरों में भी पानी भर गया है.
लोगों का सारा गुस्सा स्थानीय विधायक दिनेश मोहनिया के ऊपर फूट रहा है. उनके झूठे दावों की याद दिलाते हुए लोग कह रहे है कि उनके सारे दावे और वादे झूठे निकले. पिछले तीन बार से संगम विहार इलाके से विधायक बन रहे हैं. इसके बावजूद संगम विहार का मुख्य मार्ग रतिया मार्ग आज भी पहले की तरह ही बारिश में जलमग्न हो जाता है.
यहां की हर गली का बुरा हाल है. गली नंबर 9 में स्थित अस्पताल पानी में डूब गया है. आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को चुनौती दी जा रही है कि अगर संगम विहार में वह अच्छे काम का दावा कर रहे हैं तो वह अपने दावे को खुद अपनी आंखों से देख ले कि उनके दावे में कितना दम है. यहां की जनता खुद देख रही है कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने यहां कितना काम किया है.
स्थानीय लोग बताते हैं कि संगम विहार का मुख्य मार्ग रतिया मार्ग की भी हालत है जो हल्की बारिश में ही एक दरिया बन जाता है. यहां से निकलना असंभव हो जाता है. बारिश के पानी में फंसकर लोगों की गाड़ियां खराब हो जाती है. गाड़ियां में सवार लोगों को गंदे पानी में उतर कर बाहर जाना पड़ रहा है. लोगों को लगभग कमर तक पानी में पैदल चलना पड़ रहा है.