नई दिल्ली: राजधानी में क्या स्कूल क्या अस्पताल सब कुछ जलमग्न हो चुका है. दिल्ली के शाहदरा स्थित स्वामी दयानंद अस्पताल की भी हालत कुछ ऐसी ही है. यह अस्पताल के अंदर और बाहर दोनों तरफ जलभराव की वजह से लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
बारिश का पानी अस्पताल के अंदर तक जमा हो गया है और इस पानी को निकालने के लिए अभी तक कोई कदम नहीं उठाया गया है. यहां तक कि तीमारदार वहां रुक तक नहीं पा रहे हैं क्योंकि बारिश का पानी काफी ज्यादा है और लोगों को आने जाने तक में दिक्कतें हो रही हैं.
अस्पताल में करंट फैलने का खतरा
अस्पताल के अंदर बारिश का पानी जमा होने से लोगों को करंट का खतरा बना हुआ है. बारिश दीवार और फर्श में पूरी तरीके से भरा हुआ है जिसकी वजह से लोगों को डर है कि किसी भी वक्त यहां शॉर्ट सर्किट और करंट फैल सकता है जिससे कई लोग की जान पर भी आफत आ सकती है. 0
इस बाबत तीमारदारों ने अस्पताल प्रशासन से बात करने की कोशिश भी की लेकिन अभी तक इस समस्या का कोई समाधान नहीं निकाला गया है.
हर बार होते हैं बड़े-बड़े दावे
हर बार राजधानी दिल्ली में दिल्ली सरकार और एमसीडी दोनों ही बारिश से निपटने के और जलभराव ना होने के बड़े-बड़े दावे तो करती है. पर इस तरीके की तस्वीरें उन तमाम दावों की पोल खोल कर रख देती है.
खासतौर पर जब बारिश का पानी सड़कों को पार कर अस्पतालों के अंदर भी पहुंच जाए तो हालात बद से बदतर कहे जाएंगे लेकिन इन सब की जिम्मेदारी एक दूसरे पर डालने के सिवा यहां कोई भी व्यक्ति इस समस्या का समाधान करने को तैयार नहीं दिखाई दे रहा.