नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के ब्रिज विहार इलाके की सड़क को 8 फुट ऊंचा बनाया गया है जिसकी वजह से गली के हर घर के ग्राउंड फ्लोर में पानी भर गया है इतना ही नहीं पानी भरने की वजह से वहां के निवासी दूसरी मंजिल पर रहने के लिए मजबूर हैं. इसी के साथ कुछ लोग तो किराए पर रहने के लिए भी मजबूर हो चुके हैं
विधायक नहीं सुनते समस्या
कॉलोनी के निवासी का कहना है कि विधायक के पास समस्या लेकर जाते हैं तो वह कहते है कि यह काम निगम पार्षद का है, लेकिन जब निगम पार्षद के पास जाते हैं वह कहती हैं यह काम विधायक का है. कोई भी पानी भरने की समस्या को सुनने के लिए तैयार नहीं है.
महिला निवासी ने बताया कि जो पानी ग्राउंड फ्लोर में भरा रहता है वह इतना गंदा होता है कि उसमें कीड़े-मच्छर की वजह से बहुत सारी बीमारियां पैदा हो रही हैं. कॉलोनी के लोग कई बार बीमार पड़ चुके हैं.
बता दें कि कॉलोनी में लगभग 500 मकान है जिसमें से 200 मकानों के अंदर गंदा पानी भरा हुआ है.