ETV Bharat / city

सनसनीखेज हत्याओं के मामलों का वांटेड बदमाश गिरफ्तार, दो साल से था फरार

दो साल से फरार चल रहे वांटेड बदमाश को स्पेशल स्टाफ पुलिस ने गिरफ्तार किया है. साउथ रेंज की स्पेशल स्टाफ पुलिस (special staff police) के अनुसार ख्याला के दो हत्याओं के मामले में पुलिस को इसकी तलाश थी.

वांटेड बदमाश
वांटेड बदमाश
author img

By

Published : Dec 13, 2021, 10:00 PM IST

Updated : Dec 13, 2021, 10:54 PM IST

नई दिल्ली: साउथ रेंज की स्पेशल स्टाफ पुलिस (special staff police, south range) ने दो सनसनीखेज हत्याओं के मामलों के वांटेड बदमाश को गिरफ्तार किया है. इसकी पहचान ताज उर्फ चांद मियां के रूप में हुई है. ये राजौरी गार्डेन के शिवाजी एन्क्लेव का रहने वाला है.

डीसीपी स्पेशल स्टाफ, साउथ रेंज, जसमीत सिंह के अनुसार, ख्याला के दो हत्याओं के मामले में पुलिस को इसकी तलाश थी. पिछले दो साल से लगातार ये पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर बच रहा था. इसे कोर्ट ने भगोड़ा भी घोषित किया था. इसकी गिरफ्तारी के लिए एसीपी अतर सिंह की देखरेख में स्पेशल स्टाफ के इंस्पेक्टर शिव कुमार और इंस्पेक्टर पवन कुमार की टीम का गठन किया गया था.

दो सनसनीखेज हत्याओं के मामलों के वांटेड बदमाश गिरफ्तार
इसकी तलाश में जुटी पुलिस को इसके सहयोगियों पर सर्विलांस से आरोपी के लखनऊ और बहराइच में छिपे होने की जानकारी मिली. इसके बारे में और जानकारियां इकट्ठा कर इसके सहयोगी सहित इस पर कड़ी निगरानी की गई. दो महीनों की अथक प्रयास और सर्विलांस के बाद पुलिस को इसके यूपी के बहराइच से लखनऊ जाने की सूचना मिली. जिस पर कार्रवाई करते हुए टीम ने ट्रैप लगा कर इसे बहराइच के लखनऊ-बहराइच रोड स्थित जारवाल बस स्टैंड से इसे दबोच लिया. ताज उर्फ चांद मियां ने ख्याल इलाके में बदला लेने की नीयत से दो हत्याओं की वारदात को अंजाम दिया था. 2009 में राजौरी गार्डेन इलाके में सट्टे के पैसों के बंटवारे को ले कर हुए विवाद में इसके भाई इरशाद की हत्या कर दी गयी गयी थी. जिसे रंजीत उर्फ नाहर सिंह ने सौरव उर्फ गोलू के साथ मिल कर अंजाम दिया था. इस मामले में बेल पर निकले सौरव उर्फ गोलू और उसके साथी तरुण को ताज उर्फ चांद मियां ने अपने 3-4 साथियों के साथ मिल कर 11 फरवरी 2020 को बेसबॉल बैट और पत्थरों से बेरहमी से उनकी पिटाई कर दी थी, जिसमें सौरव की मौत हो गयी थी. इस मामले में आबाद उर्फ कछुआ और मोइनुद्दीन उर्फ मोनू को गिरफ्तार किया गया था जबकि चांद मियां फरार चल रहा था.


ये भी पढे़ं: प्रदूषण को लेकर पर्यावरण मंत्री ने की समीक्षा बैठक, छठी से ऊपर की कक्षाएं खोलने का मिला प्रस्ताव


हत्या की दूसरी वारदात को इसने इसी साल जून में अंजाम दिया था, जिसका कारण भी बदला ही था. रघुवीर नगर के एक प्रॉपर्टी डीलर विनोद भाटी ने 2919 में आरोपी के चाचा रियाज की हत्या कर दी थी. इस मामले में विनोद भाटी अप्रैल महीने में जेल से बेल पर निकला था, जिसके बाद इसने अपने साथियों के साथ मिल कर इस साल 25 जून को उसके ऑफिस में गोली मार कर उसकी हत्या कर दी थी.

दोनों ही मामलों में पुलिस इसकी तलाश में लगी थी, लेकिन ये लगातार फरार चल रहा था. पिछले छः महीनों से ये यूपी के एक इलाके में छिप कर रह रहा था. पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली: साउथ रेंज की स्पेशल स्टाफ पुलिस (special staff police, south range) ने दो सनसनीखेज हत्याओं के मामलों के वांटेड बदमाश को गिरफ्तार किया है. इसकी पहचान ताज उर्फ चांद मियां के रूप में हुई है. ये राजौरी गार्डेन के शिवाजी एन्क्लेव का रहने वाला है.

डीसीपी स्पेशल स्टाफ, साउथ रेंज, जसमीत सिंह के अनुसार, ख्याला के दो हत्याओं के मामले में पुलिस को इसकी तलाश थी. पिछले दो साल से लगातार ये पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर बच रहा था. इसे कोर्ट ने भगोड़ा भी घोषित किया था. इसकी गिरफ्तारी के लिए एसीपी अतर सिंह की देखरेख में स्पेशल स्टाफ के इंस्पेक्टर शिव कुमार और इंस्पेक्टर पवन कुमार की टीम का गठन किया गया था.

दो सनसनीखेज हत्याओं के मामलों के वांटेड बदमाश गिरफ्तार
इसकी तलाश में जुटी पुलिस को इसके सहयोगियों पर सर्विलांस से आरोपी के लखनऊ और बहराइच में छिपे होने की जानकारी मिली. इसके बारे में और जानकारियां इकट्ठा कर इसके सहयोगी सहित इस पर कड़ी निगरानी की गई. दो महीनों की अथक प्रयास और सर्विलांस के बाद पुलिस को इसके यूपी के बहराइच से लखनऊ जाने की सूचना मिली. जिस पर कार्रवाई करते हुए टीम ने ट्रैप लगा कर इसे बहराइच के लखनऊ-बहराइच रोड स्थित जारवाल बस स्टैंड से इसे दबोच लिया. ताज उर्फ चांद मियां ने ख्याल इलाके में बदला लेने की नीयत से दो हत्याओं की वारदात को अंजाम दिया था. 2009 में राजौरी गार्डेन इलाके में सट्टे के पैसों के बंटवारे को ले कर हुए विवाद में इसके भाई इरशाद की हत्या कर दी गयी गयी थी. जिसे रंजीत उर्फ नाहर सिंह ने सौरव उर्फ गोलू के साथ मिल कर अंजाम दिया था. इस मामले में बेल पर निकले सौरव उर्फ गोलू और उसके साथी तरुण को ताज उर्फ चांद मियां ने अपने 3-4 साथियों के साथ मिल कर 11 फरवरी 2020 को बेसबॉल बैट और पत्थरों से बेरहमी से उनकी पिटाई कर दी थी, जिसमें सौरव की मौत हो गयी थी. इस मामले में आबाद उर्फ कछुआ और मोइनुद्दीन उर्फ मोनू को गिरफ्तार किया गया था जबकि चांद मियां फरार चल रहा था.


ये भी पढे़ं: प्रदूषण को लेकर पर्यावरण मंत्री ने की समीक्षा बैठक, छठी से ऊपर की कक्षाएं खोलने का मिला प्रस्ताव


हत्या की दूसरी वारदात को इसने इसी साल जून में अंजाम दिया था, जिसका कारण भी बदला ही था. रघुवीर नगर के एक प्रॉपर्टी डीलर विनोद भाटी ने 2919 में आरोपी के चाचा रियाज की हत्या कर दी थी. इस मामले में विनोद भाटी अप्रैल महीने में जेल से बेल पर निकला था, जिसके बाद इसने अपने साथियों के साथ मिल कर इस साल 25 जून को उसके ऑफिस में गोली मार कर उसकी हत्या कर दी थी.

दोनों ही मामलों में पुलिस इसकी तलाश में लगी थी, लेकिन ये लगातार फरार चल रहा था. पिछले छः महीनों से ये यूपी के एक इलाके में छिप कर रह रहा था. पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

Last Updated : Dec 13, 2021, 10:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.