नई दिल्ली: साउथ रेंज की स्पेशल स्टाफ पुलिस (special staff police, south range) ने दो सनसनीखेज हत्याओं के मामलों के वांटेड बदमाश को गिरफ्तार किया है. इसकी पहचान ताज उर्फ चांद मियां के रूप में हुई है. ये राजौरी गार्डेन के शिवाजी एन्क्लेव का रहने वाला है.
डीसीपी स्पेशल स्टाफ, साउथ रेंज, जसमीत सिंह के अनुसार, ख्याला के दो हत्याओं के मामले में पुलिस को इसकी तलाश थी. पिछले दो साल से लगातार ये पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर बच रहा था. इसे कोर्ट ने भगोड़ा भी घोषित किया था. इसकी गिरफ्तारी के लिए एसीपी अतर सिंह की देखरेख में स्पेशल स्टाफ के इंस्पेक्टर शिव कुमार और इंस्पेक्टर पवन कुमार की टीम का गठन किया गया था.
ये भी पढे़ं: प्रदूषण को लेकर पर्यावरण मंत्री ने की समीक्षा बैठक, छठी से ऊपर की कक्षाएं खोलने का मिला प्रस्ताव
हत्या की दूसरी वारदात को इसने इसी साल जून में अंजाम दिया था, जिसका कारण भी बदला ही था. रघुवीर नगर के एक प्रॉपर्टी डीलर विनोद भाटी ने 2919 में आरोपी के चाचा रियाज की हत्या कर दी थी. इस मामले में विनोद भाटी अप्रैल महीने में जेल से बेल पर निकला था, जिसके बाद इसने अपने साथियों के साथ मिल कर इस साल 25 जून को उसके ऑफिस में गोली मार कर उसकी हत्या कर दी थी.
दोनों ही मामलों में पुलिस इसकी तलाश में लगी थी, लेकिन ये लगातार फरार चल रहा था. पिछले छः महीनों से ये यूपी के एक इलाके में छिप कर रह रहा था. पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप