नई दिल्ली: शाहदरा की विवेक विहार थाना पुलिस ने तीन लुटेरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने जांच में गिरफ्तार किए आरोपी लुटेरों के पास से लूट की वारदात में इस्तेमाल हुआ ऑटो भी बरामद किया है.
ऑटो में सवारी बैठा करते थे लूटपाट
17 अप्रैल को एक शख्स ऑटो पर सवार होकर आनंद विहार टर्मिनल से सीमापुरी जा रहा था. इसी दौरान ऑटो चालक ने यूरिन का बहाना बना कर विवेक विहार इलाके में ऑटो रोक दिया, ऑटो रूकते ही तीन बदमाश वहां पहुंचे और ऑटो सवार शख्स के साथ लूटपाट कर भागने लगे, पीड़ित के शोर मचाने पर ड्यूटी पर पेट्रोलिंग स्टाफ ने पीछा कर तीन बदमाशों को पकड़ लिया साथ ही ऑटो भी जप्त कर लिया है.
ये भी पढ़ें: रिंग रोडः दिल्ली पुलिस मुस्तैद, कई लोगों के काटे चालान
पूर्व में भी आपराधिक मुकदमे दर्ज
डीसीपीआर साथिया सुंदरम ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान हरि ओम, चाहत खान और सुरेश के तौर पर हुई है. सुरेश और चाहत खान दिल्ली से सटे गाजियाबाद के रामप्रस्था के रहने वाला है, वहीं हरिओम दिल्ली के आनंद विहार इलाके का रहने वाला है. पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि वह लोग बस अड्डा और रेलवे स्टेशन जैसी जगहों से सवारी को बैठा कर उनके साथ लूटपाट कर फरार हो जाएगा करते थे. गिरफ्तार बदमाशों के खिलाफ पहले से आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं.