नई दिल्ली: राजधानी समेत उत्तर भारत ठंड की चपेट में है. राजधानी दिल्ली में तो ठंड ने साल का पहले दिन ही दिल्ली को 15 साल पहले पड़ी सर्दी की याद दिला दी. शुक्रवार को दिल्ली का तापमान 1.1 डिग्री तक पहुच गया ,जो कि पहाड़ी इलाको से भी कम रहा.
बारिश के कारण प्रदूषण स्तर में कमी
नए साल का आगमन हो चुका है और साल के शुरू में ही सर्द हवाओं ने अपना असर दिखना शुरू कर दिया है. जहां एक ओर शुक्रवार सुबह सड़क पर कोहरे की चादर छाई रही. वहीं दिल्ली में 2 जनवरी शानिवार को तड़के हल्की बारिश हुई जिसके बाद सड़क गीली दिखाई दी. सड़क पर बारिश के कारण प्रदूषण का स्तर कम होने से सड़क पर विजिबिलिटी भी क्लियर दिखाई थी. जिसका फायदा सड़क से गुजर रहे वाहन चालकों को मिला. विजिबिलिटी साफ रहने से सड़कों पर यातायात व्यवस्था सुगम दिखाई दी. मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को न्यूनतम तापमान 4 डिग्री ओर अधिकतम तापमान 19 डिग्री रहने का अनुमान है.