नई दिल्लीः 40 सालों तक भारत सरकार में सेवा देने के बाद जब सुखवीर सिंह डागर (Sukhveer singh dagar) दक्षिण-पश्चिमी दिल्ली के मैदानगढ़ी गांव पहुंचे तो पूरा गांववाले उनके स्वागत में जुट गए. लोगों ने ढ़ोल बजाकर और पारंपरिक पगड़ी बांधकर उनको सम्मानित किया. इतना ही नहीं नोटों और फूलों की माला से उनका भव्य स्वागत किया गया. इसके बाद जब वे गांव की गलियों से पैदल चलकर अपने घर पहुंचे तब उनके परिजनों ने उनकी आरती उतारी और पैसे लुटाकर उनका स्वागत किया.
इस तरह का स्वागत देखकर सुखवीर सिंह डागर काफी अभिभूत हो गए. बता दें सुखवीर सिंह डागर (Sukhveer singh dagar) पिछले चालीस सालों से भारत सरकार के पोस्ट ऑफिस मे कार्यरत थे. सुखवीर डागर काफी मृदुभाषी और सरल स्वभाव के थे, जिसके कारण उनके विभाग में भी सभी कर्मचारी उन्हें बहुत प्यार और स्नेह देते थे. सुखवीर सिंह की एक और खासियत थी कि वह अपने ड्यूटी के बड़े ही पक्के थे. वो रोजाना समय पर ऑफिस पहुंच जाते थे और चालीस साल के इस नौकरी मे उन्होंने एक भी छुट्टी नहीं ली. आज वो रिटायर्ड होकर जब अपने ऑफिस से विदा हो रहे थे तो उनके ऑफिस के साथियों ने भी उनका जोरदार स्वागत किया.
ये भी पढ़ेंः द्वारकाः DTC क्लस्टर बस ने दो शख्स को कुचला, एक की मौत
उनका कहना है कि वो अभी केवल नौकरी से रिटायर्ड हुए हैं, जिंदगी से नहीं. इसलिए आगे की अब जिंदगी में वो समाज सेवा में लगाएंगे. अंत में सुखवीर सिंह डागर ने सभी का धन्यवाद किया. आमतौर पर नौकरी से रिटायर होने पर आदमी घर आ जाता है. लेकिन सुखबीर सिंह डागर के साथ भी कुछ इसी तरह हुआ. जहां रिटायर होने पर उनके विभाग के लोग भरे मन से विदाई दी तो गांव लौटने पर गांव के लोगों ने भी जमकर स्वागत किया.