नई दिल्ली: पश्चिमी दिल्ली में रामलीला के लिए विकासपुरी रामलीला कमेटी की ओर से भूमि पूजन का आयोजन किया गया है. जिसमें पूजा, पाठ और हवन के बाद विधि-विधान के साथ भूमि पूजन संपन्न हुआ. इस अवसर पर भजन और रंगारंग भक्ति के कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया.
भूमि पूजन का आयोजन
रामलीला पूरे देश में मनाई जाती है. जिसमें भगवान श्रीराम के चरित्रों की नाट्य रूपांतरण द्वारा प्रस्तुति दी जाती है. ऐसे में रामलीला की तैयारी पूरे देश में शुरू कर दी गई है. इस अवसर पर विकासपुरी इलाके से सैकड़ों की संख्या में भक्तों ने इस भूमि पूजन में हिस्सा लिया. इस अवसर पर राम के भजनों का भी आयोजन किया गया. साथ ही कलाकारों द्वारा रंगारंग भक्ति कार्यक्रमों की भी प्रस्तुति की गई. जिसे देखकर पंडाल में उपस्थित सभी राम भक्त मंद मुक्त हो उठे.
विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा
फिलहाल रामलीला का शुभारंभ 29 सितंबर से लेकर (दशहरा) रावण दहन 8 अक्टूबर तक चलेगा. जिसमें कलाकारों द्वारा रामचरित की लीलाओं का मंचन किया जाएगा. वहीं रावण दहन के दूसरे दिन इसी पंडाल में डांडिया का एक विशेष कार्यक्रम रखा जाएगा.