नई दिल्ली : विकासपुरी पुलिस (Vikaspuri Police) ने इलाके में पेट्रोलिंग के दौरान एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. जो किसी वारदात को अंजाम देने की नीयत से इलाके में घूम रहा था. इसके पास से चोरी के दो मोबाइल भी बरामद किए हैं.
दिल्ली पुलिस आयुक्त के निर्देश के बाद विभिन्न थाना क्षेत्रों की पुलिस की तैयारी काफी बढ़ गई है. विकासपुरी इलाके (Patrolling in vikaspuri) के एसीपी सुरेंद्र सिंह और एसएचओ प्रतिभा शर्मा अपराध रोकने के लिए 29 नवंबर की रात पुलिस टीम के साथ विकासपुरी मोड़ के पास पेट्रोलिंग कर रहे थे तभी उन्हें एक संदिग्ध लड़का दिखा. टीम ने उसकी तलाशी ली तो उसके पास से दो मोबाइल बरामद हुआ. पूछताछ में वह इस मोबाइल के बारे में सही जानकारी नहीं दे सका, लेकिन सख्ती से पूछताछ करने पर उसने स्वीकार किया कि यह फोन चोरी का है.
यह भी पढ़ें- साउथ वेस्ट एएटीएस और विकासपुरी पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 6 ऑटो लिफ्टर गिरफ्तार
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार अपराधी का नाम आकाश है, जो मंगोलपुरी क्षेत्र का रहने वाला है. इससे पहले भी आपराधिक घटना को अंजाम दे चुका है.