नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम में वेतन की समस्या को लेकर कर्मचारियों का विरोध जारी है. दरअसल पिछले कई महीने से निगम कर्मचारियों को वेतन नहीं मिला है.वहीं डॉक्टर,नर्सिंग और पैरामेडिकल स्टाफ को हड़ताल और जद्दोजहद के बाद सितंबर महीने तक का वेतन जारी कर दिया गया है. वहीं अब दिवाली के त्योहार में 4 दिन दूर है, ऐसे में अभी तक निगम के लगभग 15,000 से ज्यादा कार्यरत कर्मचारियों को जून माह के बाद से वेतन नहीं मिला है. जिसके बाद इन सभी 15000 कर्मचारियों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल कर दी है.
इस बीच निगम की ना सिर्फ प्रशासनिक व्यवस्था ठप हो गई है बल्कि भाजपा शासित निगम की साख पर भी बन आई है. कर्मचारियों द्वारा की गई अनिश्चितकालीन हड़ताल को लेकर ईटीवी भारत की टीम से आम आदमी पार्टी के नेता और नॉर्थ एमसीडी में नेता विपक्ष विकास गोयल ने बातचीत के दौरान स्पष्ट तौर पर कहा कि आज कर्मचारियों को जो अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाना पड़ रहा है. यह बेहद शर्मनाक है.
विकास गोयल ने कहा कि इसके लिए जिम्मेदार सिर्फ और सिर्फ पिछले 14 साल से चल रही भ्रष्ट भाजपा की शासन व्यवस्था है.आम आदमी पार्टी मांग करती है कि या तो भाजपा कर्मचारियों का वेतन जारी करें या फिर तत्काल प्रभाव से निगम की सत्ता से इस्तीफा दे.