नई दिल्लीः पूर्व केंद्रीय मंत्री और दिल्ली भाजपा के वरिष्ठ नेता विजय गोयल ने शुक्रवार को तिमारपुर स्थित नॉर्थ एमसीडी मेयर जयप्रकाश के आधिकारिक निवास पर दिल्ली नगर निगम को 1,000 पीपीटी किट, मास्क, फेस शील्ड, ग्लव्स सहायता के तौर पर दिए. इस अवसर पर पूर्वी दिल्ली नगर निगम के मेयर निर्मल जैन और नॉर्थ एमसीडी के कमिश्नर संजय गोयल भी उपस्थित रहे.
विजय गोयल ने निगम को दिये मास्क पीपीई किट विजय गोयल ने कहा कि उत्तरी दिल्ली नगर निगम कोरोना महामारी में जनता की सेवा में लगी हुई है. नागरिकों को हर संभव सुविधा आज निगम प्रदान कर रही है. नॉर्थ एमसीडी के मेयर जयप्रकाश द्वारा सहायता की अपील किए जाने के बाद विजय गोयल ने अपने गैर सरकारी संगठन के माध्यम से निगम की सहायता की है. विजय गोयल ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान दिल्ली में दवाइयों की कालाबाजारी, स्वास्थ्य सुविधाओं में कमी और तमाम मुद्दों के ऊपर दिल्ली सरकार को जमकर घेरा. विजय गोयल ने कहा कि समय आ गया है कि दिल्ली सरकार निगमों के साथ मिलकर काम करें. दिल्ली में राजनीति ना हो, जिससे कि जनता को इस महामारी से बचाया जा सके. मेयर जय प्रकाश ने भी बात रखते हुए कहा कि निगम कर्मचारियों का वेतन जारी करने का हर संभव प्रयास कर रही है. अगले एक हफ्ते में सभी कर्मचारियों का वेतन जारी किया जाएगा.
ये भी पढ़ेंःजरूरत 976 मीट्रिक टन, मिली सिर्फ 577 मीट्रिक टन ऑक्सीजन: राघव चड्ढा