नई दिल्ली: आप पार्टी के विधायक राघव चड्ढा के इंद्रपुरी ऑफिस में आग लगाने की घटना का वीडियो वायरल हो रहा है. दरअसल इस वीडियो के जरिए राघव चड्ढा ने ट्वीट कर अपने ऑफिस में आग लगाने की जानकारी दी. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
राघव चड्ढा के दफ्तर में लगाई आग
आम आदमी पार्टी के विधायक और दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष राघव चड्ढा के दफ्तर में 26 जनवरी की रात एक युवक के जरिए आग लगाए जाने का वीडियो वायरल हो रहा है. हालांकि इस वीडियो को लेकर राघव चड्ढा द्वारा ट्वीट भी किया गया.
दरअसल सीसीटीवी में कैद फुटेज में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि 26 जनवरी की रात 11:30 बजे के करीब एक युवक उनके दफ्तर के बाहर आता दिखता है और वहा आग लगाता है. आग लगाने के बाद वह वहां से चला जाता है. लेकिन कुछ मिनट बाद वह दोबारा वहां आता है. उसके हाथ में एक बोतल दिखाई देती है, जिसमें कुछ लिक्विड दिखता है. जिसे वह आग की तरफ फेंकता है. जिससे आग और भड़क जाती है और काफी देर तक वहीं खड़ा रहता है. इस बीच आग काफी तेजी से फैलने लगी, तब कुछ देर रुककर वह युवक वहां से चला जाता है.
ये भी पढ़ें:-खट्टर सरकार पर राघव चड्ढा का वार, यमुना में बढ़ रहा अमोनिया का स्तर
पुलिस जांच में जुटी
हालांकि सीसीटीवी में कैद इस वारदात के वक्त ट्रैफिक की आवाजाही भी साफ तौर पर देखी जा सकती है. लेकिन कोई भी राहगीर वहां रुककर इस व्यक्ति से पूछता नहीं दिख रहा. फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है.