नई दिल्ली: स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बृहस्पतिवार को दिल्ली सचिवालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग मीटिंग में उन्होंने दिल्ली की तरफ से तीन महत्वपूर्ण मांग की है. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार राज्यों से ग्लोबल टेंडर करने के लिए कह रही है, लेकिन जरूरत इस बात की है कि केंद्र सरकार देश भर के लिए वैक्सीन खरीदे.
ये भी पढ़ें-दिल्ली: घटकर 14.24% हुई संक्रमण दर, 24 घंटे में 10,489 केस और 308 मौत
सत्येंद्र जैन ने कहा कि दूसरी मांग यह की है कि केंद्र सरकार देश में वैक्सीन बनाने वाली अन्य कंपनियों को भी इसका फार्मूला दे. तीसरी मांग वैक्सीन की कीमत को लेकर थी. सबके लिए वैक्सीन एक समान कीमत पर उपलब्ध हो.