ETV Bharat / city

द्वारका: थाने से शुरू हुई वीडियो कांफ्रेसिंग, पुलिस ने RWAs प्रतिनिधियों को दी सलाह - लाकॅडाउन

द्वारका जिला के बिंदापुर थाना के अंतर्गत आने वाले कॉलोनियों, सोसायटियों, डीडीए फ्लैटस के आरडब्ल्यू के पदाधिकारियों के साथ एक ऐप के जरिये वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की शुरुआत की गई.

Video conferencing initiative started from Bindapur police station,Dwarka
द्वारका जिला के बिंदापुर थाना
author img

By

Published : Mar 29, 2020, 4:11 PM IST

नई दिल्ली: द्वारका जिला के बिंदापुर थाना के अंतर्गत आने वाले कॉलोनियों, सोसायटियों, डीडीए फ्लैटस के आरडब्ल्यू के पदाधिकारियों के साथ एक ऐप के जरिये वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की शुरुआत की गई. जिसमें आरडब्ल्यू और उसके साथ में जुड़े हुए करीब 80-85 सदस्यों के साथ काउंसलर ने भी भाग लिया.

थाना से शुरू हुई वीडियो कांफ्रेसिंग

महामारी से कैसे निपटे

एसएचओ अनिल बेरवाल ने बताया कि किस तरीके से इस महामारी से लोगों को निपटना है और क्या सतर्कता बरतनी है. साथ ही लोगों की समस्या को भी सुना. यह वही थाना है जिससे सबसे पहले सोशल डिस्टेंस के लिए शॉप के बाहर गोल सर्कल अभियान की शुरुआत की गई थी, जो आज पूरे देश में चल रहा है.

आरडब्लूए से मांगा साथ

कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बताया कि इसमें पुलिस प्रशासन के साथ सभी आरडब्ल्यूए और उसके साथ-साथ हर एक नागरिक को साथ देने की जरूरत है. तभी इस महामारी से निजात मिल सकती है. आरडब्ल्यू को सलाह दिया गया कि वे अपने कॉलोनी, गली में रहने वाले निवासियों की जिम्मेदारी को समझें. साथ ही वॉलंटियर को भी जरूरी हिदायत दी गई.

बनाए गए व्हाट्सएप ग्रुप

उन्होंने लोगों से कहा कि व्हाट्सएप के छोटे-छोटे ग्रुप बनाकर जिम्मेदारी लें कि घर से कोई भी बाहर न निकले. साथ ही अपने बच्चों को, बड़ों को और किसी भी सदस्यों को बाहर न निकलने दें.

जरूरतमंदों की बनाई सूची

इसके अलावा जो भी जरूरतमंद लोग हैं उनकी भी सूची बनाई जा रही है. जिससे कि आने वाले समय में उनके लिए खाने का सामान RWA और दूसरी सामाजिक व्यवस्था के तहत मिलकर पंहुचाया जा सके. साथ ही मजदूरों को पलायन करने से रोकना और उनकी समस्याओं को पुलिस तक पहुंचाना है. जो मजदूर किसी मकान में हैं और उन्हें भोजन की दिक्कत है. तो इसके बारे में तुरन्त पुलिस तक जानकरी उपलब्ध कराएं. ताकि उनकी जल्द मदद की जा सकें.

नई दिल्ली: द्वारका जिला के बिंदापुर थाना के अंतर्गत आने वाले कॉलोनियों, सोसायटियों, डीडीए फ्लैटस के आरडब्ल्यू के पदाधिकारियों के साथ एक ऐप के जरिये वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की शुरुआत की गई. जिसमें आरडब्ल्यू और उसके साथ में जुड़े हुए करीब 80-85 सदस्यों के साथ काउंसलर ने भी भाग लिया.

थाना से शुरू हुई वीडियो कांफ्रेसिंग

महामारी से कैसे निपटे

एसएचओ अनिल बेरवाल ने बताया कि किस तरीके से इस महामारी से लोगों को निपटना है और क्या सतर्कता बरतनी है. साथ ही लोगों की समस्या को भी सुना. यह वही थाना है जिससे सबसे पहले सोशल डिस्टेंस के लिए शॉप के बाहर गोल सर्कल अभियान की शुरुआत की गई थी, जो आज पूरे देश में चल रहा है.

आरडब्लूए से मांगा साथ

कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बताया कि इसमें पुलिस प्रशासन के साथ सभी आरडब्ल्यूए और उसके साथ-साथ हर एक नागरिक को साथ देने की जरूरत है. तभी इस महामारी से निजात मिल सकती है. आरडब्ल्यू को सलाह दिया गया कि वे अपने कॉलोनी, गली में रहने वाले निवासियों की जिम्मेदारी को समझें. साथ ही वॉलंटियर को भी जरूरी हिदायत दी गई.

बनाए गए व्हाट्सएप ग्रुप

उन्होंने लोगों से कहा कि व्हाट्सएप के छोटे-छोटे ग्रुप बनाकर जिम्मेदारी लें कि घर से कोई भी बाहर न निकले. साथ ही अपने बच्चों को, बड़ों को और किसी भी सदस्यों को बाहर न निकलने दें.

जरूरतमंदों की बनाई सूची

इसके अलावा जो भी जरूरतमंद लोग हैं उनकी भी सूची बनाई जा रही है. जिससे कि आने वाले समय में उनके लिए खाने का सामान RWA और दूसरी सामाजिक व्यवस्था के तहत मिलकर पंहुचाया जा सके. साथ ही मजदूरों को पलायन करने से रोकना और उनकी समस्याओं को पुलिस तक पहुंचाना है. जो मजदूर किसी मकान में हैं और उन्हें भोजन की दिक्कत है. तो इसके बारे में तुरन्त पुलिस तक जानकरी उपलब्ध कराएं. ताकि उनकी जल्द मदद की जा सकें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.