नई दिल्ली: संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर में ट्रक ड्राइवरों, हेल्पर और मजदूरों के लिए फ्री वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया. कोविड-19 से बचाव के लिए वैक्सीनेशन की मुहिम सरकार द्वारा जारी है. लेकिन बड़ी संख्या में ट्रांसपोर्ट नगर में मजदूरी करने वाले व ट्रक चलाने वाले ड्राइवर कई कई महीनों तक अपने घर नहीं जाते और अपने ट्रकों में देश के एक कोने से दूसरे कोने तक ड्राइविंग करते रहते हैं और वे वैक्सीनेशन भी नहीं करवा पाते.
ऐसे लोगों के लिए आज राष्ट्रीय ट्रक वेलफेयर एसोसिएशन व एक निजी अस्पताल ने मिलकर फ्री वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर में किया.यहां पर ट्रांसपोर्ट व्यवसाय में काम करने वाले बड़ी संख्या में ड्राइवर हेल्पर और दूसरे कर्मचारी पहुंचे और उन्होंने बढ़-चढ़कर वैक्सीनेशन करवाया. वैक्सीनेशन के प्रति इन लोगों का उत्साह देखकर वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन करने वाले आयोजकों ने भी कहा कि आगे भी वे जल्दी ही इस तरह की मुहिम जारी रखेंगे. आगे की वैक्सीनेशन के लिए अभी भी रजिस्ट्रेशन जारी रखेंगे.
ये भी पढ़ें-संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर में किया गया होली मिलन का कार्यक्रम
यह प्रयास ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन द्वारा इसलिए किया गया. जिससे ड्राइवर और ट्रकों के हेल्पर भी अपने आपको और पूरे परिवार को सुरक्षित रख सके, क्योंकि ट्रक ड्राइवर ने ही लॉकडाउन के दौरान भी जरूरी सामानों को लोगों तक पहुंचाने का काम किया था, ऐसे में उनकी सुरक्षा का ध्यान रखना भी एसोसिएशन अपनी जिम्मेदारी मान रहा है.