नई दिल्ली: सीएम योगी के पिता आनंद सिंह बिष्ट का 89 साल के उम्र में आज सुबह दिल्ली के एम्स में निधन हो गया. उन्होंने सुबह 10:44 बजे अंतिम सांस ली. वो काफी समय से बीमार चल रहे थे, जिन्हें पिछले 13 मार्च को दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया था. गेस्ट्रोलॉजी विभाग के डॉक्टर उनका इलाज कर रहे थे, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका.
किडनी और लीवर की समस्या से जूझ रहे थे
बता दें कि बीते दिनों उनकी तबीयत खराब होने के बाद उनको ऋषिकेश के एम्स में भर्ती कराया गया था, फिर वहां तबीयत में सुधार नहीं हुई तो डॉक्टरों ने उन्हें दिल्ली एम्स रेफर कर दिया. उसके बाद उनको दिल्ली एम्स लाया गया था, जहां उनका इलाज चल रहा था. वे किडनी और लीवर की समस्या से जूझ रहे थे, जिसका इलाज लंबे समय से हो रहा था.
वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ के पिता के पार्थिव शरीर को सड़क मार्ग से उत्तराखंड उनके पैतृक गांव ले जाया गया है. बता दें कि आनंद सिंह बिष्ट फॉरेस्ट विभाग में कार्यरत थे, वह 1991 में रिटायर हो गए थे, तब से वह अपने पैतृक गांव में रहते थे.