ETV Bharat / city

दिल्ली: कोरोना टेस्टिंग बढ़ाने के लिए यूनाइटेड RWA ने उपराज्यपाल को लिखा खत

author img

By

Published : Jun 18, 2020, 7:52 PM IST

दिल्ली में कोरोना की टेस्टिंग बढ़ाते हुए सरकार सभी कंटेनमेंट जोन में फ्री टेस्ट कर रही है. जानकारी के अनुसार इसमें जोन क्षेत्र में आने वाला कोई भी निवासी संदेह कोरोना मिलने के आधार पर अपना टेस्ट करवा सकता है, लेकिन आरडब्ल्यूए चाहती है कि इसका दायरा और बढ़ाया जाए.

United RWA wrote a letter to the Lieutenant Governor deu to corona
दिल्ली पुलिस

नई दिल्ली: दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने अब कंटेनमेंट जोन में कोरोना की टेस्टिंग बढ़ा दी है. वहीं रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन की मांग है कि इसका दायरा और बढ़ाया जाए और इसमें कोरोना संक्रमित व्यक्ति के परिवार के सभी सदस्यों का टेस्ट भी करवाया जाए.

यूनाइटेड आरडब्ल्यूए ने उपराज्यपाल लिखा पत्र



उपराज्यपाल को लिखा पत्र

बता दें कि दिल्ली में कोरोना की टेस्टिंग बढ़ाते हुए सरकार सभी कंटेनमेंट जोन में फ्री टेस्ट कर रही है. जानकारी के अनुसार इसमें जोन क्षेत्र में आने वाला कोई भी निवासी संदेह कोरोना मिलने के आधार पर अपना टेस्ट करवा सकता है, लेकिन आरडब्ल्यूए चाहती है कि इसका दायरा और बढ़ाया जाए. इसी को लेकर आरडब्ल्यूए की संस्था यूनाइटेड आरडब्ल्यूए ने उपराज्यपाल को पत्र लिखा है.

सभी मरीजों के परिजनों के जांच की मांग

यूनाइटेड आरडब्ल्यूए के महासचिव सौरभ गांधी ने बताया कि दिल्ली में अब कोरोना का दायरा बढ़ता जा रहा है. कई मरीज ऐसे भी हैं जो कंटेनमेंट जो से बाहर हैं लेकिन उनकी अभी तक जांच नहीं हुई है. ऐसे में कई कंटेनमेंट जोन बन सकता है.

नई दिल्ली: दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने अब कंटेनमेंट जोन में कोरोना की टेस्टिंग बढ़ा दी है. वहीं रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन की मांग है कि इसका दायरा और बढ़ाया जाए और इसमें कोरोना संक्रमित व्यक्ति के परिवार के सभी सदस्यों का टेस्ट भी करवाया जाए.

यूनाइटेड आरडब्ल्यूए ने उपराज्यपाल लिखा पत्र



उपराज्यपाल को लिखा पत्र

बता दें कि दिल्ली में कोरोना की टेस्टिंग बढ़ाते हुए सरकार सभी कंटेनमेंट जोन में फ्री टेस्ट कर रही है. जानकारी के अनुसार इसमें जोन क्षेत्र में आने वाला कोई भी निवासी संदेह कोरोना मिलने के आधार पर अपना टेस्ट करवा सकता है, लेकिन आरडब्ल्यूए चाहती है कि इसका दायरा और बढ़ाया जाए. इसी को लेकर आरडब्ल्यूए की संस्था यूनाइटेड आरडब्ल्यूए ने उपराज्यपाल को पत्र लिखा है.

सभी मरीजों के परिजनों के जांच की मांग

यूनाइटेड आरडब्ल्यूए के महासचिव सौरभ गांधी ने बताया कि दिल्ली में अब कोरोना का दायरा बढ़ता जा रहा है. कई मरीज ऐसे भी हैं जो कंटेनमेंट जो से बाहर हैं लेकिन उनकी अभी तक जांच नहीं हुई है. ऐसे में कई कंटेनमेंट जोन बन सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.