नई दिल्ली: दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने अब कंटेनमेंट जोन में कोरोना की टेस्टिंग बढ़ा दी है. वहीं रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन की मांग है कि इसका दायरा और बढ़ाया जाए और इसमें कोरोना संक्रमित व्यक्ति के परिवार के सभी सदस्यों का टेस्ट भी करवाया जाए.
उपराज्यपाल को लिखा पत्र
बता दें कि दिल्ली में कोरोना की टेस्टिंग बढ़ाते हुए सरकार सभी कंटेनमेंट जोन में फ्री टेस्ट कर रही है. जानकारी के अनुसार इसमें जोन क्षेत्र में आने वाला कोई भी निवासी संदेह कोरोना मिलने के आधार पर अपना टेस्ट करवा सकता है, लेकिन आरडब्ल्यूए चाहती है कि इसका दायरा और बढ़ाया जाए. इसी को लेकर आरडब्ल्यूए की संस्था यूनाइटेड आरडब्ल्यूए ने उपराज्यपाल को पत्र लिखा है.
सभी मरीजों के परिजनों के जांच की मांग
यूनाइटेड आरडब्ल्यूए के महासचिव सौरभ गांधी ने बताया कि दिल्ली में अब कोरोना का दायरा बढ़ता जा रहा है. कई मरीज ऐसे भी हैं जो कंटेनमेंट जो से बाहर हैं लेकिन उनकी अभी तक जांच नहीं हुई है. ऐसे में कई कंटेनमेंट जोन बन सकता है.