नई दिल्ली: राजधानी के सरोजिनी नगर मार्केट के दुकानदारों ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए एक अनोखा प्रयास शुरू किया है. दुकान पर कस्टमर अगर कोई सामान लेता है, तो उससे पहले उनके हाथों को सेनेटाइजर से साफ कर रहे हैं, उसके बाद मास्क फ्री में दे रहे हैं.
यह सुविधा देसी और विदेशी दोनों ग्राहकों के लिए है. कई ग्राहक तो ऐसे भी मिले, जिन्होंने कोई सामान नहीं लिया, लेकिन मुफ्त का मास्क जरूर ले लिया.
वहीं मिनी मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक रंधावा लगातार सामाजिक कार्य में लगे रहते हैं. इसी क्रम आज वह सैनेटाइजर और मास्क लोगों को मुफ्त में बांट रहे हैं. इतना ही नहीं वायरस से निपटने के लिए कौन-कौन से तरीके होने चाहिए. इसके लिए यह होर्डिंग पोस्टर भी पूरे मार्केट और मेट्रो स्टेशन में लगाएंगे. अशोक रंधावा ने कहा कि कोरोना वायरस से परेशान होने की जरूरत नहीं है. इसको लेकर जागरूक रहना सबसे बड़ा इलाज है.