नई दिल्ली. वेस्ट दिल्ली के तिलक नगर स्थित चौखंडी चौक में रविवार को जरुरतमंदो के लिए उज्जवल भविष्य नामक संस्था की तरफ से फ्री हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया. जिसमें लोगों ने आकर अपने स्वास्थ की फ्री जांच के साथ- साथ फ्री इलाज भी करवाया. वहीं, इस स्वास्थ जांच शिवर में जरुरतमंदो का फ्री ऑपेरशन करने के लिए बुकिंग की जा रही है.
निस्वार्थ भाव से लगाते हैं स्वास्थ जांच शिविर
उज्जवल भविष्य के चेयरमैन नरेश अनेजा ने बताया की उनका एनजीओ समय- समय पर लोगों के लिए हेल्थ कैंप का आयोजन करता रहता है. और इसी क्रम में रविवार को भी हमारे एनजीओ ने हेल्थ कैंप का का आयोजन किया. उन्होंने बताया की उनका एनजीओ देश के लिए बढ़- चढ़ कर और निस्वार्थ होकर कार्य करता है ताकि जरुरतमंदो को उसका लाभ मिल सके.
लोगों का मुफ्त इलाज किया जाता है
नरेश ने बताया कि उनकी संस्था लोगों का नि:शुल्क मोतियाबिंद का ऑपरेशन भी करवाती है. और इसी क्रम में रविवार को इस ऑपरेशन के लिए अब तक 7 लोगों की बुकिंग की जा चुकी है जिसमें, उनका फ्री इलाज और सुविधा दी जाएगी. उन्होंने बताया कि ऐसे लोगों को यह सुविधा तब तक दी जाएगी जब तक कि वो ठीक नहीं हो जाते.
निशुल्क धार्मिक यात्रा
ईटीवी भारत से बात करते हुए नरेश ने बताया कि उनका एनजीओ लोगों को फ्री में धार्मिक स्थलों की यात्रा भी करवाता है. और यात्रा के दौरान यात्रियों की हर जरुरत के लिए मदद भी प्रदान करता है.