नई दिल्लीः दक्षिण पूर्वी दिल्ली के गोविंदपुरी थाना क्षेत्र के कालकाजी एक्सटेंशन इलाके में फर्जी एमसीडी अधिकारी बनकर पैसे ऐंठने गए दो युवकों को लोगों ने पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. जब दोनों बाइक से भाग रहे थे तभी गार्ड ने सोसाइटी का गेट बंद कर दिया, जिसमें मोटरसाइकिल से जोरदार टक्कर लगने के बाद वे वहीं गिर गए और लोगों ने दोनों को पकड़ (fake officers of MCD have been caught In Kalkaji) लिया. घटना का सीसीटीवी फुटेज काफी वायरल हो रहा है.
डीसीपी साउथ ईस्ट इशा पांडे के ऑफिस से मिली जानकारी के अनुसार, दो युवक एमसीडी ऑफिशियल बनकर पैसे ऐंठने के लिए पहुंच गए, लेकिन वहां पर लोगों को शक हुआ और फिर लोगों ने उनसे आई कार्ड मांगा. इसके बाद दोनों युवक वहां से घबरा कर भागने लगे.
फिर लोगों ने चोर-चोर चिल्लाया तो सोसायटी के गेट पर तैनात गार्ड ने सोसाइटी का गेट बंद कर दिया और तेजी से मोटरसाइकिल से भाग रहे युवकों ने सोसायटी के गेट में जोरदार टक्कर मार दी और दोनों गिर पड़े. लोगों ने पकड़ लिया. वहीं इस पूरे मामले में पुलिस दोनों युवकों से पूछताछ कर पूरे मामले में कानूनी कार्रवाई कर रही है.
ये भी पढ़ेंः फर्जी एमसीडी अधिकारी से रहें सावधान, कहीं आप भी न हो जाएं इनके शिकार
दिल्ली में ऐसी घटनाएं कई बार देखी गई है. जुलाई में शाहदरा जिला पुलिस ने फर्जी नगर निगम अधिकारी बनकर लोगों के साथ ठगी करने वाले एक गैंग का भंडाफोड़ किया था. ईस्ट नत्थू कॉलोनी इलाके के एक दुकानदार से उगाही करने का प्रयास कर रहें गैंग के एक सदस्य को दुकानदारों ने पकड़ लिया और शहादरा जिला पुलिस के हवाले कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने गैंग के बाकी दो सदस्यों को भी गिरफ्तार कर लिया. इनके पास से पुलिस ने फर्जी आई कार्ड बरामद किया था.