ETV Bharat / city

तेज रफ्तार कार ने रिक्शा को मारी टक्कर, महिला सहित दो की मौत - दरियागंज स्थित डिलाइट सिनेमा पास सड़क हादसा

दिल्ली के दरियागंज इलाके में हुए सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार रिक्शा से एक महिला अपने दो बच्चों के साथ जा रही थी. उसी वक्त तेज रफ्तार कार ने रिक्शा को टक्कर को मार दी.

Two women killed in Delight Cinema Daryaganj delhi
दिल्ली में सड़क हादसा
author img

By

Published : Jun 15, 2021, 8:43 AM IST

नई दिल्ली: दरियागंज स्थित डिलाइट सिनेमा के पास एक तेज रफ्तार कार ने रिक्शा को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में महिला एवं रिक्शा चालक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं हादसे में दो बच्चे घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे के बाद चालक ने मौके से भागने का प्रयास किया. वहां मौजूद लोगों ने पीछा कर आरोपी को जामा मस्जिद इलाके में पकड़ लिया. उसके नशे में होने की बात स्थानीय लोगों ने कही है.


जानकारी के अनुसार एक रिक्शे में सवार होकर महिला अपने दो बच्चों ले साथ जा रही थी. वह परिवार सहित चांदनी महल इलाके में रहती थी. रात लगभह 11 बजे वह जब दरियागंज स्थित डिलाइट सिनेमा के पास पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने रिक्शे को टक्कर मार दी. हादसे में रिक्शा चालक एवं उस पर सवार महिला की मौके पर मौत हो गई. वहीं रिक्शा पर सवार दोनों बच्चे घायल हो गए. उन्हें उपचार के लिए राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे के बाद मौके से फरार हुए कार चालक को लोगों ने पीछा कर जामा मस्जिद इलाके में पकड़ लिया है.

पढ़ें: JNU: छात्रसंघ अध्यक्ष आइशी घोष को प्रदर्शन के 3 साल बाद मिला नोटिस



चालक के नशे में होने की आशंका

पुलिस के अनुसार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि हादसे के समय चालक शराब के नशे में था. वहीं पुलिस ने अस्पताल में आरोपी का मेडिकल करवाया है जिसकी रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट होगा कि वह नशे में था या नहीं. फिलहाल पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल के शवगृह में भिजवा दिया है. आगे पूरे मामले की छानबीन की जा रही है.

नई दिल्ली: दरियागंज स्थित डिलाइट सिनेमा के पास एक तेज रफ्तार कार ने रिक्शा को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में महिला एवं रिक्शा चालक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं हादसे में दो बच्चे घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे के बाद चालक ने मौके से भागने का प्रयास किया. वहां मौजूद लोगों ने पीछा कर आरोपी को जामा मस्जिद इलाके में पकड़ लिया. उसके नशे में होने की बात स्थानीय लोगों ने कही है.


जानकारी के अनुसार एक रिक्शे में सवार होकर महिला अपने दो बच्चों ले साथ जा रही थी. वह परिवार सहित चांदनी महल इलाके में रहती थी. रात लगभह 11 बजे वह जब दरियागंज स्थित डिलाइट सिनेमा के पास पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने रिक्शे को टक्कर मार दी. हादसे में रिक्शा चालक एवं उस पर सवार महिला की मौके पर मौत हो गई. वहीं रिक्शा पर सवार दोनों बच्चे घायल हो गए. उन्हें उपचार के लिए राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे के बाद मौके से फरार हुए कार चालक को लोगों ने पीछा कर जामा मस्जिद इलाके में पकड़ लिया है.

पढ़ें: JNU: छात्रसंघ अध्यक्ष आइशी घोष को प्रदर्शन के 3 साल बाद मिला नोटिस



चालक के नशे में होने की आशंका

पुलिस के अनुसार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि हादसे के समय चालक शराब के नशे में था. वहीं पुलिस ने अस्पताल में आरोपी का मेडिकल करवाया है जिसकी रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट होगा कि वह नशे में था या नहीं. फिलहाल पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल के शवगृह में भिजवा दिया है. आगे पूरे मामले की छानबीन की जा रही है.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.