नई दिल्ली : राजधानी के उत्तरी पश्चिमी इलाके में स्कूटी पर कार की फर्जी नंबर प्लेट लगाकर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले दो बदमाशों को जगुआर पैट्रोलिंग की पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास तीन मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं.
ये भी पढ़ें : जहांगीरपुरी पुलिस ने एक चोर को किया गिरफ्तार, तीन की तलाश जारी
स्कूटी पर कार के नम्बर लगाकर करते थे चोरी
डीसीपी एल एन्टो अलफोंस ने बताया कि जगुआर पेट्रोलिंग की टीम ने इलाके में पेट्रोलिंग करने के दौरान स्कूटी पर बिना हेलमेट पहने दो युवकों को तेजी से आते देखा, जिसके बाद रोक कर उनसे पूछताछ की गई तो पता चला कि स्कूटी पर लगी नंबर प्लेट फर्जी है और वह किसी कार की है. डीसीपी ने आगे बताया कि आरोपी फर्जी नंबर प्लेट लगाकर अलग-अलग वारदातों को अंजाम देते हैं.
ये भी पढ़ें : शालीमार बाग में फिर शुरू हुई अटल रसोई, कोरोना की वजह से थी बंद
पुलिस ने आरोपियों से तीन मोबाइल फोन, पर्स, 3 एटीएम, आधार कार्ड बरामद किए हैं. पुलिस के अनुसार आरोपी की पहचान आकाश कुमार शर्मा और पीयूष के रूप में की गई है. आरोपी इससे पहले रानी बाग, तिलक मार्ग, कश्मीरी गेट, खजूरी खास, कनॉट प्लेस, घिटोरनी आदि इलाकों में कई वारदातों में शामिल रह चुका है. फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर मामले की आगे जांच कर रही है.