नई दिल्ली: उत्तरी जिले कि कोतवाली थाना पुलिस ने वाहनों की चेकिंग के दौरान दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. बदमाशो के पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस, लुटा हुआ मोबाइल फोन और एक मोटरसाइकिल बरामद किए हैं. उत्तरी पूर्वी दिल्ली के दयालपुर इलाके से चुराई गई है. दिल्ली के अलग-अलग थानों में दोनों आरोपियों पर अपराधिक वारदातों के करीब 50 मामले दिल्ली के अलग अलग थानों में दर्ज हैं.
डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि 15 फरवरी मंगलवार शाम जामा मस्जिद इलाके में पुलिस टीम को लीड मिली कि रेल छता चौक की ओर से बदमाश आ रहे हैं, जिन पर अवैध तैयार है और दोनों आरोपियों पर करीब 50 मामले भी दर्ज हैं. पुलिस टीम ने योजनानुसार ट्रैप लगाकर वाहनों की चेकिंग करते हुए रात करीब 9:00 बजे काले रंग की अपाचे बाइक पर दो संदिग्ध व्यक्तियों को देखकर रोका जो रेल छता चौक की ओर से आ रहे थे. दोनों आरोपियों की पहचान फैजान उर्फ फरीद (25) और सुभान उर्फ शुभम उर्फ अमन उर्फ मुन्ना (23) के तौर पर हुई. दोनों आरोपियों की तलाशी में उनके पास से एक देसी पिस्टल व दो जिंदा कारतूस भी बरामद हुए. इनके साथ ही आरोपियों के पास से एक रेडमी मोबाइल फोन भी बरामद किया गया, जो उन्होंने कश्मीरी गेट इलाके में कुछ ही देर पहले लुटा गया था. पड़ताल करने पर पता चला कि जिस अपाचे बाइक पर दोनों आरोपी सवार हैं, उसे भी दयालपुर थाना इलाके से चुराया गया है.
इसे भी पढ़ें: IPS अधिकारी के घर की नौकरानी को गलती की मिली ऐसी सजा, जानकर कांप उठेगी रूह !
पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों फरीद और सुभान ने बताया कि उन्होंने यह पिस्टल 5000 रुपये में किसी अनजान व्यक्ति से करीब एक महीना पहले सीलमपुर इलाके में खरीदी थी. दयालपुर के चांद बाग इलाके से उन्होंने टीवीएस अपाचे बाइक चुराई थी और जो फोन पुलिस टीम को आरोपियों के पास से बरामद हुआ है, वह गिरफ्तारी से डेढ़ घंटा पहले कश्मीरी गेट इलाके से लूटा था.
दोनों आरोपियों की पड़ताल करने पर पता चला कि फरीद पर 28 आपराधिक मामले दर्ज है और वह सीलमपुर थाने का घोषित अपराधी भी है. वहीं, दूसरे आरोपी सुभान पर भी 21 अपराधिक मामले दर्ज हैं. दोनों ही आरोपियों पर दिल्ली के अलग-अलग थानों में करीब 50 अपराधिक मामले दर्ज हैं. अब दोनो आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद कश्मीरी गेट और दयालपुर थाना इलाके के आठ मामले सुलझने का पुलिस भी दावा कर रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप