नई दिल्ली: जहांगीरपुरी के K ब्लॉक में दो पड़ोसियों में झगड़ा की खबर सामने आई है. इस झगड़े में दो लड़के घायल हैं जो बाबू जगजीवन राम अस्पताल में भर्ती हैं. दरअसल, आज दोपहर K ब्लॉक की झुग्गियों में दो पड़ोसियों का आपस में झगड़ा हो गया.
जिसके बाद परिवार के दो लड़के घायल है. जिनमें एक की उम्र 17 साल और दूसरे की 22 साल है. जिसका नाम विक्की है. इनके परिजनों का आरोप है कि पड़ोस के ही परिवार ने इकट्ठा होकर इनके ऊपर हमला कर दिया जिसमें दोनों को भारी चोट आई है.
ये भी पढ़ें: नोएडा: नमकीन में छिपा कर जेल में भेजा गया था चरस
पीड़ित परिवार का आरोप है कि हमलावरों ने एक राउंड हवाई फायरिंग भी की है. उनके हाथों में चाकू भी थे और अचानक से वह हमारे घर में घुस गए और हमला कर दिया. इस मामले में पुलिस जांच कर रही है और पुलिस का कहना है कि किसी भी तरह की फायरिंग नहीं हुई दोनों पड़ोसियों का कुछ मामूली पैसे के लेनदेन को लेकर झगड़ा हुआ है और उसी झगड़े में मारपीट हुई है, लेकिन चाकू मारने और फायरिंग करने की घटना इसमें नहीं हुई है. फिलहाल जहांगीर पुरी थाना पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.