नई दिल्ली: प्रसाद नगर थाने की पुलिस टीम ने दो ऐसे ठगों को गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई है, जो कल्ट मैजिक के फर्जी बाबा बन कर लोगों से ठगी की वारदात को अंजाम देते थे. इस मामले में गिरफ्तार आरोपियों की पहचान साहिल और मोहम्मद रफीक के रूप में हुई है. ये दोनों आनंद पर्बत इलाके के रहने वाले हैं. डीसीपी श्वेता चौहान के अनुसार 31 मार्च को पीसीआर कॉल से कुछ लोगों द्वारा 70-80 हजार रुपये ठगी की सूचना मिली थी. मौके पर पहुंची पुलिस टीम को शिकायतकर्ता ने बताया कि वो अपने दोस्तों विजय वर्मा और विजय कहार के साथ राजस्थान के झालावाड़ से टैंक रोड के कपड़ो के होलसेल मार्केट में अपने बिजनेस के लिए कपडे लेने पहुंचा था.
इसी दौरान एक शख्स उनसे मिला और बातें करने लगा. बातचीत में उसने उन्हें कल्ट मैजिक की मदद से बिजनेस में तरक्की का झांसा दिया. तभी वहां एक और शख्स पहुंचा, जिसने पहले वाले शख्स को 'बाबा' कह कर संबोधित करते हूए कहा कि बाबा आपने जो चमत्कारी पत्थर दिया था उसे आपके द्वारा बताई जगह पर फेंकने से वो चांदी का बन गया. इसके बाद शिकायतकर्ता उनकी बातों में आ गया और उसने एक पत्थर के बदले ठग बाबा को 73 हजार रुपये दे दिए. ठग ने उन्हें बिना पीछे मुड़े, कुछ दूर जाने के बाद, उसके द्वारा बताए गए जगह पर पत्थर को फेंकने को कहा, जिसके बाद वो पत्थर चांदी का बन जायेगा. इस पर शिकायतकर्ता पत्थर को फेंकने गया, जब तक आरोपी उसके पैसे लेकर मौके से फरार हो गए.
शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया. इस मामले में एसीपी विदुषी कौशिक और एसएचओ राम नारायण की देखरेख में एसआई गौरव, हेड कॉन्स्टेबल एम.पी. सिंह और अंकुश की टीम का गठन कर आरोपियों की पकड़ के लिए लगाया गया. कई सीसीटीवी फूटेजों को खंगाला गया. इसके बाद पुलिस ने दोनो आरोपियों को दबोच लिया. इनके पास से ठगे गए 73 हजार कैश, वारदात में इस्तेमाल की गई वैगन आर कार, रबड़ के सांप आदि बरामद किए गए. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वो सड़क के किनारे, छोटे-मोटे मैजिक ट्रिक्स दिखा कर अपना जीवन यापन करते थे. इससे उनके खर्चे पूरे नहीं होते थे और वो अपनी कमाई से खुश भी नहीं थे. लिहाजा उन्होंने भोले-भाले लोगों से ठगी की योजना बनाई. बहरहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
इसे भी पढ़ें: मुफ्त गैस सिलेंडर दिलाने के नाम पर महिलाओं से ठग लेता था ज्वेलरी
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप