नई दिल्ली: दक्षिण दिल्ली की साइबर सेल टीम ने ऑनलाइन ठगी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से वारदात में इस्तेमाल दो मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मोहम्मद आजाद और राहुल के रूप में की है जो आठवीं और दसवीं पास हैं. हालांकि एक आरोपी अभी भी फरार चल रहा है.
ये भी पढ़ें : होली चौक रोड की हालत हुई खराब, हर समय बनी रहती है जाम की समस्या
पुलिस के मुताबिक महरौली थाने में एक शिकायत मिली जिसके अनुसार 18 दिसंबर 2020 को शिकायतकर्ता को एक अज्ञात नंबर से कॉल आया जिसमें खुद को एसबीआई बैंक का कर्मचारी बताकर केवाईसी अपग्रेड करने के बहाने ओटीपी मांगा गया. ओटीपी देने के बाद शिकायतकर्ता के बैंक खाते से सात लाख रुपए गायब हो गए.
महरौली थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर साइबर सेल इंस्पेक्टर अजीत कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया. टीम की जांच के दौरान यह पता चला कि ठगी की राशि को आरोपियों ने अपने बैंक खातों में जमा करवा दिया. टीम ने तकनीकी जांच कर खाताधारक की जानकारी जुटाई जिसमें ठगी में इस्तेमाल किए गए. मोबाइल की लोकेशन गुजरात के हिम्मतनगर में पाई गई.
ये भी पढ़ें : दिल्ली के आश्रम चौक अंडरपास के चलते रूट को किया गया डायवर्ट
आरोपी की लोकेशन पता लगने के बाद साइबर टीम गुजरात के हिम्मतनगर पहुंची जहां आरोपी आजाद को पकड़ा गया. पूछताछ के दौरान आजाद ने राहुल कुमार के संपर्क में आने की बात कही. पुलिस ने आजाद की निशानदेही पर बिहार निवासी राहुल कुमार को भी गिरफ्तार किया. फिलहाल पुलिस एक आरोपी की तलाश कर रही है.