नई दिल्ली: त्रिलोकपुरी विधानसभा में यूं तो कई जनसमस्याएं हैं, लेकिन इस विधानसभा की मुख्य सड़क ही इन दिनों न सिर्फ खस्ता हाल में है, बल्कि जानलेवा बनी हुई है और लोग इससे बेहद परेशान हैं.
सड़कों पर गड्ढों से लोग परेशान
त्रिलोकपुरी पूर्वी दिल्ली का महत्वपूर्ण विधानसभा क्षेत्र हैं, जो दिल्ली और नोएडा को जोड़ता है. इसलिए भी यहां से होकर गुजरने वाली मुख्य सड़क काफी व्यस्त होती है, लेकिन यह सड़क इन दिनों न सिर्फ खस्ताहाल में है, बल्कि जानलेवा भी बन चुकी है. पटपड़गंज की सीमा के पास जहां से त्रिलोकपुरी विधानसभा शुरू होता है, वहां से ही जहां तक कोंडली की सीमा तक, जहां त्रिलोकपुरी विधानसभा क्षेत्र खत्म होता है, वहां तक यह पूरी सड़क गड्ढों में तब्दील नजर आती है. त्रिलोकपुरी के कोटला गांव के ठीक सामने से भी यह सड़क गुजरती है और यहां कोटला गांववासी और सड़क किनारे दुकान लगाने वाले लोग इससे इन दिनों खासे परेशान हैं.
विधायक से कई बार की शिकायतें
ईटीवी भारत से बातचीत में उन्होंने बताया कि टूटी सड़क से आवागमन में परेशानी तो होती ही है. कई बार शिकायत करने पर यहां पर मिट्टी और रोड़ी डाल दिया जाता है, लेकिन जब जब हवा तेज चलती है तो पूरी मिट्टी उड़कर इनके दुकानों तक पहुंच जाती है और इसके कारण यहां पर खाने-पीने की दुकानों में बाजार भी प्रभावित हो रहा है. इसके कारण सड़क किनारे दुकान लगाने वाले परेशान लोगों का विधायक के खिलाफ भी गुस्सा फूट पड़ा. उन्होंने कहा कि कई बार इसकी शिकायत विधायक से कर चुके हैं. शिकायत के बाद करीब 2 साल पहले विधायक आए थे, इसकी वीडियो बनाई, आश्वासन दिया कि जल्दी ठीक हो जाएगा, लेकिन सब अब तक उसी हाल में है.