ETV Bharat / city

70 दिन 70 मुद्दे: हादसे को आमंत्रण देती धूल उड़ाती टूटी सड़क से परेशान हैं त्रिलोकपुरीवासी

ईटीवी भारत से बातचीत में उन्होंने बताया कि टूटी सड़क से आवागमन में परेशानी तो होती ही है. कई बार शिकायत करने पर यहां पर मिट्टी और रोड़ी डाल दिया जाता है, लेकिन जब जब हवा तेज चलती है तो पूरी मिट्टी उड़कर इनके दुकानों तक पहुंच जाती है और इसके कारण यहां पर खाने-पीने की दुकानों में बाजार भी प्रभावित हो रहा है.

author img

By

Published : Nov 28, 2019, 5:04 PM IST

trilokpuri  constituency main issue
70 दिन 70 मुद्दे

नई दिल्ली: त्रिलोकपुरी विधानसभा में यूं तो कई जनसमस्याएं हैं, लेकिन इस विधानसभा की मुख्य सड़क ही इन दिनों न सिर्फ खस्ता हाल में है, बल्कि जानलेवा बनी हुई है और लोग इससे बेहद परेशान हैं.

70 दिन 70 मुद्दे

सड़कों पर गड्ढों से लोग परेशान
त्रिलोकपुरी पूर्वी दिल्ली का महत्वपूर्ण विधानसभा क्षेत्र हैं, जो दिल्ली और नोएडा को जोड़ता है. इसलिए भी यहां से होकर गुजरने वाली मुख्य सड़क काफी व्यस्त होती है, लेकिन यह सड़क इन दिनों न सिर्फ खस्ताहाल में है, बल्कि जानलेवा भी बन चुकी है. पटपड़गंज की सीमा के पास जहां से त्रिलोकपुरी विधानसभा शुरू होता है, वहां से ही जहां तक कोंडली की सीमा तक, जहां त्रिलोकपुरी विधानसभा क्षेत्र खत्म होता है, वहां तक यह पूरी सड़क गड्ढों में तब्दील नजर आती है. त्रिलोकपुरी के कोटला गांव के ठीक सामने से भी यह सड़क गुजरती है और यहां कोटला गांववासी और सड़क किनारे दुकान लगाने वाले लोग इससे इन दिनों खासे परेशान हैं.

trilokpuri  constituency main issue over delhi election
स्थानीय लोगों से बताई समस्या

विधायक से कई बार की शिकायतें

ईटीवी भारत से बातचीत में उन्होंने बताया कि टूटी सड़क से आवागमन में परेशानी तो होती ही है. कई बार शिकायत करने पर यहां पर मिट्टी और रोड़ी डाल दिया जाता है, लेकिन जब जब हवा तेज चलती है तो पूरी मिट्टी उड़कर इनके दुकानों तक पहुंच जाती है और इसके कारण यहां पर खाने-पीने की दुकानों में बाजार भी प्रभावित हो रहा है. इसके कारण सड़क किनारे दुकान लगाने वाले परेशान लोगों का विधायक के खिलाफ भी गुस्सा फूट पड़ा. उन्होंने कहा कि कई बार इसकी शिकायत विधायक से कर चुके हैं. शिकायत के बाद करीब 2 साल पहले विधायक आए थे, इसकी वीडियो बनाई, आश्वासन दिया कि जल्दी ठीक हो जाएगा, लेकिन सब अब तक उसी हाल में है.

trilokpuri  constituency main issue over delhi election
सड़कों पर गड्डे
सड़क किनारे ऑटो मैकेनिक की दुकान चलाने वाले एक शख्स ने बताया कि 2 दिन पहले ही यहां रखी रोड़ी से फिसल कर एक बाइक सवार डीटीसी बस के नीचे आते आते बचा था. उस दिन अगर बस वाले ने जल्दबाजी में ब्रेक नहीं लगाई होती, तो उसकी मौत निश्चित थी. ऐसी कई घटनाएं यहां पर आए दिन देखी जा सकती हैं, लेकिन फिर भी इसका कोई समाधान नहीं निकल रहा.

नई दिल्ली: त्रिलोकपुरी विधानसभा में यूं तो कई जनसमस्याएं हैं, लेकिन इस विधानसभा की मुख्य सड़क ही इन दिनों न सिर्फ खस्ता हाल में है, बल्कि जानलेवा बनी हुई है और लोग इससे बेहद परेशान हैं.

70 दिन 70 मुद्दे

सड़कों पर गड्ढों से लोग परेशान
त्रिलोकपुरी पूर्वी दिल्ली का महत्वपूर्ण विधानसभा क्षेत्र हैं, जो दिल्ली और नोएडा को जोड़ता है. इसलिए भी यहां से होकर गुजरने वाली मुख्य सड़क काफी व्यस्त होती है, लेकिन यह सड़क इन दिनों न सिर्फ खस्ताहाल में है, बल्कि जानलेवा भी बन चुकी है. पटपड़गंज की सीमा के पास जहां से त्रिलोकपुरी विधानसभा शुरू होता है, वहां से ही जहां तक कोंडली की सीमा तक, जहां त्रिलोकपुरी विधानसभा क्षेत्र खत्म होता है, वहां तक यह पूरी सड़क गड्ढों में तब्दील नजर आती है. त्रिलोकपुरी के कोटला गांव के ठीक सामने से भी यह सड़क गुजरती है और यहां कोटला गांववासी और सड़क किनारे दुकान लगाने वाले लोग इससे इन दिनों खासे परेशान हैं.

trilokpuri  constituency main issue over delhi election
स्थानीय लोगों से बताई समस्या

विधायक से कई बार की शिकायतें

ईटीवी भारत से बातचीत में उन्होंने बताया कि टूटी सड़क से आवागमन में परेशानी तो होती ही है. कई बार शिकायत करने पर यहां पर मिट्टी और रोड़ी डाल दिया जाता है, लेकिन जब जब हवा तेज चलती है तो पूरी मिट्टी उड़कर इनके दुकानों तक पहुंच जाती है और इसके कारण यहां पर खाने-पीने की दुकानों में बाजार भी प्रभावित हो रहा है. इसके कारण सड़क किनारे दुकान लगाने वाले परेशान लोगों का विधायक के खिलाफ भी गुस्सा फूट पड़ा. उन्होंने कहा कि कई बार इसकी शिकायत विधायक से कर चुके हैं. शिकायत के बाद करीब 2 साल पहले विधायक आए थे, इसकी वीडियो बनाई, आश्वासन दिया कि जल्दी ठीक हो जाएगा, लेकिन सब अब तक उसी हाल में है.

trilokpuri  constituency main issue over delhi election
सड़कों पर गड्डे
सड़क किनारे ऑटो मैकेनिक की दुकान चलाने वाले एक शख्स ने बताया कि 2 दिन पहले ही यहां रखी रोड़ी से फिसल कर एक बाइक सवार डीटीसी बस के नीचे आते आते बचा था. उस दिन अगर बस वाले ने जल्दबाजी में ब्रेक नहीं लगाई होती, तो उसकी मौत निश्चित थी. ऐसी कई घटनाएं यहां पर आए दिन देखी जा सकती हैं, लेकिन फिर भी इसका कोई समाधान नहीं निकल रहा.
Intro:त्रिलोकपुरी विधानसभा में यूं तो कई जनसमस्याएं हैं, लेकिन इस विधानसभा की मुख्य सड़क ही इन दिनों न सिर्फ खस्ता हाल में है, बल्कि जानलेवा बनी हुई है और लोग इससे बेहद परेशान हैं.


Body:पूर्वी दिल्ली: त्रिलोकपुरी पूर्वी दिल्ली का महत्वपूर्ण विधानसभा क्षेत्र हैं, जो दिल्ली और नोएडा को जोड़ता है. इसलिए भी यहां से होकर गुजरने वाली मुख्य सड़क काफी व्यस्त होती है, लेकिन यह सड़क इन दिनों न सिर्फ खस्ताहाल में है, बल्कि जानलेवा भी बन चुकी है. पटपड़गंज की सीमा के पास जहां से त्रिलोकपुरी विधानसभा शुरू होता है, वहां से ही जहां तक कोंडली की सीमा तक, जहां त्रिलोकपुरी विधानसभा क्षेत्र खत्म होता है, वहां तक यह पूरी सड़क गड्ढों में तब्दील नजर आती है. त्रिलोकपुरी के कोटला गांव के ठीक सामने से भी यह सड़क गुजरती है और यहां कोटला गांव वासी और सड़क किनारे दुकान लगाने वाले लोग इससे इन दिनों खासे परेशान हैं. ईटीवी भारत से बातचीत में उन्होंने बताया कि टूटी सड़क से आवागमन में परेशानी तो होती ही है, कई बार शिकायत करने पर यहां पर मिट्टी और रोड़ी डाल दिया जाता है, लेकिन जब जब हवा तेज चलती है, तो पूरी मिट्टी उड़कर इनके दुकानों तक पहुंच जाती है और इसके कारण यहां पर खाने-पीने की दुकानों में बाजार भी प्रभावित हो रहा है. इसके कारण सड़क किनारे दुकान लगाने वाले परेशान लोगों का विधायक के खिलाफ भी गुस्सा फूट पड़ा. उन्होंने कहा कि कई बार इसकी शिकायत विधायक से कर चुके हैं. शिकायत के बाद करीब 2 साल पहले विधायक आए थे, इसकी वीडियो बनाई, आश्वासन दिया कि जल्दी ठीक हो जाएगा, लेकिन सब अब तक उसी हाल में है.


Conclusion:सड़क किनारे ऑटो मैकेनिक की दुकान चलाने वाले एक शख्स ने बताया कि 2 दिन पहले ही यहां रखी रोड़ी से फिसल कर एक बाइक सवार डीटीसी बस के नीचे आते आते बचा था. उस दिन अगर बस वाले ने जल्दबाजी में ब्रेक नहीं लगाई होती, तो उसकी मौत निश्चित थी. ऐसी कई घटनाएं यहां पर आए दिन देखी जा सकती हैं, लेकिन फिर भी इसका कोई समाधान नहीं निकल रहा.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.