नई दिल्ली: विगत दिनों भारतीय जवान नीमा तेंजिन (Nyima Tenzin) शहीद हो गए थे. लेह में शहीद हुए तिब्बतियन कमांडो नीमा तेंजिन को पूरे सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई. इस मौके पर लेह में नीमा तेंजिन की भव्य अंतिम यात्रा निकाली गई. शहीद नीमा तेंजिन को आखिरी विदाई देने के लिए लेह सड़कों पर उमड़ आया.
तिब्बत कॉलोनी में शहीद को श्रद्धांजलि
इसी को लेकर दिल्ली के मजनू का टीला स्थित तिब्बत कॉलोनी में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. इसमें स्थानीय लोगों ने शहीद जवान को श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय लोग एकजुट हुए और एकता का संदेश देते हुए शहीद जवान को नमन किया. इस मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि हम सभी लोग शहीद जवान को हृदय से नमन करते हैं. तिब्बती निवासियों ने कहा कि हम भारत के निवासी हैं और हम हमेशा भारत के साथ हैं.
सुपर सीक्रेट विकास रेजिमेंट में थे कमांडो
गौरतलब है कि नीमा तेंजिन भारत की सुपर सीक्रेट विकास रेजिमेंट के कमांडो थे. विकास रेजिमेंट 'स्पेशल फ्रंटियर फोर्स' का हिस्सा है. ये भारत के उन वीर योद्धाओं की सीक्रेट टुकड़ी है जिसने 29-30 अगस्त की रात को लद्दाख के पैंगोंग लेक के दक्षिणी किनारे पर चीनी सेना की घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया था. इसी ऑपरेशन के दौरान एक लैंड माइंस की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई थी उन्हीं की याद में इस श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया.