नई दिल्ली: कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. इसी को ध्यान में रखते हुए लॉकडाउन की अवधि को बढ़ा दिया गया. ऐसे में सभी शैक्षणिक संस्थानों में दाखिला प्रक्रिया सहित कई अकादमी गतिविधियां प्रभावित हो रही हैं.
वहीं दिल्ली विश्वविद्यालय में एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज (ईसीए) और स्पोर्ट्स कोटे के तहत होने वाले दाखिले पर भी इसका असर पड़ सकता है. बता दें कि ईसीए और स्पोर्ट्स कोटे के तहत दाखिले के लिए ट्रायल लिया जाता है.
ट्रायल के आधार पर होने वाले दाखिले पर असमंजस
कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए डीयू सहित कई विश्वविद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए दाखिला प्रक्रिया फिलहाल टाल दी गई है. वहीं अब ईसीए और स्पोर्ट्स कोटे के ट्रायल पर भी संकट मंडरा रहा है.
बता दें कि एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटी के तहत दाखिले के लिए 25 हज़ार से भी अधिक आवेदन आते हैं. जिसमें स्पोर्ट्स कोटे के तहत अलग-अलग खेलों के लिए ट्रायल लिए जाते हैं. जबकि ईसीए कोटे के लिए संगीत, नृत्य, कविता, समेत कई गतिविधियों का ट्रायल होता है.
मेरिट बेस पर दाखिला लेने पर हो रहा विचार
डीयू दाखिला समिति कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए कोई भी रिस्क नहीं लेना चाहती और लॉकडाउन समाप्त होने के बाद भी भीड़ वाली कोई भी प्रक्रिया करने से कतराती हुई नजर आ रही है. इसी के साथ ट्रायल लेने के बजाय मेरिट से दाखिला लेने पर विचार किया जा रहा है.
वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पिछले दिनों दाखिला शाखा की हुई बैठक में यह चर्चा हुई है कि अगर ईसीए और स्पोर्ट्स कोटे के तहत दाखिले के लिए ट्रायल लेना मुश्किल होगा तो कोटे के दाखिले नहीं किए जाएंगे.